Punjab Election: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला.केजरीवाल ने कहा कि पंजाबी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है. महिलाओं के खिलाफ वारदातें बढ़ी हैं. इसके अलावा पिछले कुछ महीनों में बेअदबी के कई मामले सामने आए. लुधियाना में बम धमाका हुआ. केजरीवाल ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेसी आपस में ही एक-दूसरे को हराने में जुटे हुए हैं. केजरीवाल ने कहा, पंजाब को हराने के लिए सारी पार्टियां फिर से इकट्ठी हो गई हैं. इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन पार्टियों को हराएगा.


केजरीवाल ने आगे कहा, पीएम मोदी पंजाब आए, उनकी सुरक्षा में चूक हुई. प्रधानमंत्री की सुरक्षा देश की सुरक्षा है. इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन दोनों तरफ से राजनीति हुई.  दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, हमारे भले ही केंद्र सरकार से 100 मतभेद हों लेकिन जब भी बात लोगों की भलाई की आती है तो हमने सहयोग किया है. बॉर्डर से आने वाली नशे की खेप को लेकर भी केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी राय रखी.


उन्होंने कहा, बॉर्डर से टिफिन बम आ रहे हैं, ड्रोन और नशे की खेप आ रही है. ऐसी घटनाओं में भ्रष्टाचार होता है. मुंबई बम धमाकों के दौरान कस्टम के कई अधिकारी बिके थे, जिसकी वजह से आरडीएक्स हमारे देश में आया. यहां भी कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार है, जिसकी वजह से नशा आता है.  


पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. केजरीवाल ने रविवार को दावा किया था कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी विधानसभा चुनाव में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों- चमकौर साहिब और भदौर से हार रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि चन्नी कांग्रेस का केवल मुख्यमंत्री पद का चेहरा रहेंगे, क्योंकि जब वह दोनों सीटों से हार जाते हैं और विधायक नहीं हैं तो वह मुख्यमंत्री कैसे बनेंगे. उन्होंने कहा था कि पंजाब सत्ता के लिए कांग्रेसियों के बीच लगातार जारी संघर्ष के नतीजों का सामना कर रहा है और इसलिए लोग उन पर भरोसा नहीं करेंगे.


मोदी सरकार की 'Digital Strike', बैन किए सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले 54 चीनी ऐप


UP Election 2022: CM योगी का दावा- अखिलेश यादव नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आएं, बताई ये बड़ी वजह