Punjab Assembly Election 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को कांग्रेस का सीएम पद का चेहरा चुने जाने के कयासों के बाद उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि क्या पंजाब के लोग ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेंगे जिस पर रेत चोरी और ट्रान्सफर पोस्टिंग में रिश्वत लेने के गंभीर आरोप हों?


कांग्रेस पंजाब में सीएम पद का चेहरा चुनने के लिए सर्वे करा रही है, जिसमें से सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और सिद्धू का नाम आगे किया गया है. सीएम चन्नी के पक्ष में माहौल की बात कही जा रही है. कहा जा रहा है कांग्रेस पार्टी 6 फरवरी को इस बात से पर्दा हटा सकती है कि पंजाब में पार्टी का चेहरा कौन होगा. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 6 फरवरी को चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं. 


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी अपने शक्ति ऐप के जरिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ले रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर आम लोगों की राय भी मांगी है. सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी छह फरवरी को पंजाब का दौरा कर सकते हैं और महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं. 


राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- योगी के नामांकन से पहले अमित शाह ने भरी 300 पार की हुंकार, बोले- BJP फिर दोहराएगी इतिहास


ये भी पढ़ें- रात 11 बजे तक खुल सकेंगे रेस्टोरेंट, अकेले गाड़ी में बिना मास्क पर नहीं लगेगा जुर्माना, Delhi की नई Corona Guidelines