Punjab Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को बीजेपी और पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि दिल्ली से बीजेपी कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार चला रही थी. प्रियंका गांधी से पंजाब में नेतृत्व बदलने का कारण पूछा गया था. वाड्रा ने कहा, 'हमने पंजाब में 5 साल सरकार चलाई. लेकिन इस सरकार ने पंजाब से नहीं बल्कि दिल्ली से चल रही थी और इसे कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी चला रही थी.'


पिछले साल सितंबर में अमरिंदर के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. अमरिंदर ने गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी को अलविदा कहा था. इसके बाद अमरिंदर सिंह ने अपनी एक पार्टी बना ली और बीजेपी के साथ चुनाव के लिए गठबंधन किया. अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.


पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. साल 2017 में पंजाब में कांग्रेस ने बहुमत हासिल करते हुए 77 सीट जीती थीं और 10 साल से सत्ता में रही बीजेपी-शिरोमणि अकाली दल की सरकार को उखाड़ फेंका था.  


वहीं अमरिंदर सिंह अपने गृह क्षेत्र पटियाला शहरी सीट से फिर चुनाव मैदान में उतरे हैं और ऐसे में अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं सिंह की बेटी जय इंदर कौर ने भरोसा जताया कि उनके पिता एक बार फिर विजय हासिल करेंगे.


दो बार मुख्यमंत्री रहे अमरिंदर सिंह और उनके परिवार की पटियाला निर्वाचन क्षेत्र में मजबूत पकड़ है। पटियाला के पूर्ववर्ती राजपरिवार के वंशज सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर 2002, 2007, 2012 और 2017 में पटियाला शहरी सीट से चुनाव जीता था.


कौर ने पिछले चुनाव में भी अपने पिता के लिए चुनाव प्रचार किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता भी उन्हें अपना पूरा समर्थन दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वे हमारा समर्थन कर रहे हैं और वे सभी जगह हमारे साथ जा रहे हैं। यह बहुत अच्छी स्थिति है.’’ सिंह ने पिछले दिनों कहा था कि मुख्यमंत्री के रूप में साढ़े चार साल के कार्यकाल में उन्होंने पटियाला के लिए 1,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी.


ये भी पढ़ें:


Punjab election 2022: केजरीवाल ने कहा- स्थिर सरकार के लिए चाहिए इतनी सीटें.... PM मोदी की सुरक्षा पर दिया बड़ा बयान


Punjab Election: CM चेहरे की रेस में पिछड़ने के बाद चुनाव प्रचार से गायब हैं Navjot Singh Sidhu, अब पत्नी ने कही ये बड़ी बात