Punjab Assembly Election 2022: कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली यूपी की विधायक अदिति सिंह के पति का पंजाब में टिकट कट गया है. अदिति सिंह के पति पंजाब के नवांशहर से कांग्रेस के विधायक थे, टिकट कटने से तीन दिन पहले फेसबुक पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी पत्नी के साथ रिश्तों की खटास की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि अदिति पिछले एक साल से उनसे अलग रहती हैं.


इस पोस्ट में अंगद ने जिक्र किया था कि पत्नी की विचारधारा के कारण कांग्रेस के प्रति उनकी निष्ठा पर शंका नहीं की जा जानी चाहिए. अंगद ने लोगों से अपील की थी पत्नी के साथ संबंधों में मतभेद को विचारधारा में मतभेद के साथ न जोड़ा जाए. कुल मिलाकर अंगद ने सार्वजनिक रूप से अदिति से दूरी और वैचारिक मतभेद को जाहिर कर कांग्रेस आलाकमान को संदेश देने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बावजूद अंगद का टिकट कट गया. कल सुबह अंगद ने समर्थकों की बैठक बुलाई है, जिसके बाद वह आगे का एलान करेंगे.


अदिति सिंह कम उम्र में विधायक बनने वाली नेताओं में शामिल हैं, उनकी शादी साल 2017 में पंजाब के विधायक अंगद सिंह सैनी के साथ हुई थी. अदिति सिंह के पिता अखिलेश कुमार सिंह अलग अलग राजनीतिक पार्टियों से पांच बार रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. बीजेपी के साथ संबंध रखने के कारण अदिति सिंह को कांग्रेस पार्टी ने निष्काषित कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने 24 नवंबर साल 2021 को आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ले ली.


ये भी पढ़ें-  UP Assembly Elections 2022: यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 24 महिलाओं को भी मिला टिकट


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बुलंदशहर में बोले CM Yogi- हमारी सरकार न केवल गुंडों को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी