Punjab Assembly Elections 2022: नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जा सकेंगे सिर्फ दो लोग, चुनाव आयोग की गाइडलाइन
Punjab Election 2022: निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोगों को ही अनुमति होगी.
Punjab assembly election 2022 guideline: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने सोमवार को कहा कि निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोगों को ही अनुमति होगी. पंजाब में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 25 जनवरी से एक फरवरी तक भरे जा सकेंगे.
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर मतदान 20 फरवरी को होगा और मतों की गिनती अन्य राज्यों के साथ ही 10 मार्च को की जाएगी. राजू ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पहले ही जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, नामांकन भरने के दौरान उम्मीदवार के साथ जाने वाले लोगों की संख्या पांच से घटाकर दो कर दी गई है जबकि वाहनों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई है.
उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर भी नामांकन पत्र उपलब्ध हैं और उम्मीदवार इन्हें ऑनलाइन भर सकते हैं और नोटरी द्वारा सत्यापित हलफनामे के साथ उसे जमा करा सकते हैं.
बता दें कि देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंने हैं. इसकी शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा. इसका पहला चरण 10 फरवरी से शुरू होगा. जबकि पंजाब में एक ही चरण में चुनाव होना है. राज्य में 20 फरवरी को चुनाव होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी. इसी तरह उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भी विधानसभा चुनाव होने हैं.