Punjab Assembly Election 2022: 'Navjot Sidhu हीरो थे और रहेंगे, CM कौन बनेगा, इससे फर्क नहीं पड़ता', बोलीं पत्नी नवजोत कौर सिद्धू
Punjab Election 2022: नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा, इससे फर्क नहीं पड़ता. जो भी सीएम हो, वह मंत्रियों की जरूर सुने.
Punjab Election: पंजाब चुनाव में मतदान से पहले प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम कौन होगा, इससे फर्क नहीं पड़ता. जो भी सीएम हो, वह मंत्रियों की जरूर सुने.
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू एक हीरो हैं और वह हमेशा हीरो रहेंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सीएम होगा. सिर्फ एक चीज मायने रखती है कि जो भी सीएम बने, वह मंत्रियों की जरूर सुने, उनकी फाइल साइन करे और काम करने दे.
पंजाब में 6 फरवरी को पता चल जाएगा कि कौन कांग्रेस का सीएम चेहरा होगा. उन्होंने आगे कहा, अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह भी ऐसा करते तो किसी को भी सीएम से कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन उन्हें काम और अन्य मंत्रियों का सम्मान करना चाहिए था.
Navjot Singh Sidhu is a hero, he will remain a hero;
— ANI (@ANI) February 3, 2022
doesn't matter who will be the CM. The only thing that matters is that whoever will be the CM, should listen to ministers, sign their files and let them work: Navjot Kaur Sidhu, wife of Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/FfKCW2Eu1g
राहुल गांधी 6 फरवरी को करेंगे सीएम फेस का ऐलान
वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 6 फरवरी को सीएम चेहरे का ऐलान करेंगे. इस दौरान वह राहुल गांधी के साथ होंगे. चन्नी ने घोषणा अपने विधानसभा क्षेत्र चमकौर साहिब में की है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि पार्टी अपने शक्ति ऐप के जरिए कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया ले रही है. पार्टी ने इस मुद्दे पर आम लोगों की राय भी मांगी है और यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों में शुरू हो गई है.
पिछले कुछ हफ्तों में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से खुद को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित करने की बात कही है. मालूम होता है कि कांग्रेस चन्नी को तरजीह दे सकती है, जो अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और उन्हें दो विधानसभा सीटों चमकौर साहिब और भदौड़ से मैदान में उतारा गया है.
कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की जगह चन्नी को चुनकर अनुसूचित जाति वोट बैंक को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, इस समुदाय की पंजाब की आबादी में करीब एक तिहाई हिस्सेदारी है.