Punjab Election 2022: पंजाब में इस वक्त सियासी माहौल बेहद गरम है. कांग्रेस, अकाली दल, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चुनावी दंगल चल रहा है. कहते हैं पंजाबियों के ठाठ निराले. महंगे शौक, बड़ी गाड़ियों, कपड़ों और पार्टियों के बीच पंजाबी जिस चीज का शौक रखते हैं वो है हथियार. हथियार भी कोई आम नहीं बल्कि ऑटोमैटिक और बेहद घातक.


दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में हर 18वें शख्स के पास लाइसेंसी हथियार है. लोगों के पास पंजाब पुलिस से भी ज्यादा एडवांस हथियार हैं और अवैध हथियारों की तो कोई संख्या ही नहीं है. 


UP Assembly Election 2022: वो दिग्गज नेता, जिनके अरमानों पर BJP ने फेरा पानी, यूपी चुनाव में परिवारवालों को नहीं दिए टिकट


अगर सरकारी आंकड़ों की बात की जाए तो पंजाब में लोगों के पास 3,90,275 लाइसेंसी हथियार हैं. बाकी अवैध हथियारों और तस्करों पर तो बीएसएफ शिकंजा कसती ही रहती है. पुलिस के मुताबिक, जो मुख्य चीजें इन लोगों के पास से बरामद होती हैं वो हैं कट्टा या पिस्तौल या फिर हेरोइन. चुनावों को लेकर जो कड़े कदम उठाए गए हैं, उसके तहत अब तक 65 अवैध हथियार बरामद किए जा चुके हैं. 


पुलिसवालों के हथियार 'पुराने'


एक रिपोर्ट कहती है कि पंजाब में 82 हजार पुलिसवालों के पास इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्टरी में बनी पिस्तौल हैं. यूं तो इन पुलिसवालों के पास 1.25 लाख के आसपास असलहा है लेकिन लोगों के पास फुली ऑटोमैटिक, बुल्गारिया में बनी पिस्टल और अमेरिका में बनी मैगनम जैसी पिस्तौल हैं, जो किसी स्टील की चादर के भी आर-पार जा सकती है. 


UP Assembly Election 2022: सपा से लेकर BJP-बसपा-कांग्रेस तक, सबने बांटे दागियों को टिकट, पहले चरण की 58 सीटों पर 25% 'बाहुबली'


यूपी के बाद पंजाब में सबसे ज्यादा लाइसेंसधारी हथियार


पूरे देश में यूपी में लोग सबसे ज्यादा हथियार रखते हैं. 12 लाख लोगों के पास लाइसेंसी हथियार हैं. इसके बाद पंजाब का नंबर है, जहां के लोगों के पास 3,90,275 लाइसेंसी असलहा हैं.  तीसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. वहीं अवैध असलहा की बात की जाए तब भी पहले पायदान पर यूपी है. जबकि पंजाब चौथे. 


जो वादा किया वो कितना निभाया: पंजाब में सरकार बनने पर वादों को पूरा करने में कांग्रेस-बीजेपी-अकाली दल का कैसा रहा रिपोर्ट कार्ड


चलानी ना आए फिर भी युवा हथियारों के दीवाने


पंजाब में युवाओं में हथियार रखने का क्रेज ज्यादा है. भले ही चलानी ना आए लेकिन पंजाबी युवा विदेशी हथियारों को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. एक जमाने में पंजाब में दोनाली बंदूक रखने का क्रेज था. लेकिन वक्त के साथ अब ट्रेंड बदल रहा है. यही वजह है कि पंजाब में हर साल लाइसेंसी हथियार रखने वाले लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है. 


UP Assembly Election 2022: पश्चिमी यूपी की वो सीटें, जहां की चुनावी पिच पर SP-RLD के साथ 'खेला' कर रही Mayawati की BSP