Punjab Assembly elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 3 उम्मीदवारों की 10वीं सूची रविवार को जारी की. कांग्रेस छोड़कर आप में आए जोगिंदर सिंह मान को फगवाड़ा से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. वहीं अजीत पाल कोहली को पटियाला शहर से टिकट दिया है. कोहली तीन दिन पहले ही आप में शामिल हुए थे. गुरप्रीत सिंह गोगी को पार्टी ने लुधियाना वेस्ट से उम्मीदवार बनाया है.
अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के नेता मान कथित रूप करोड़ों रुपये के पोस्ट-मैट्रिक एससी छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपियों के खिलाफ ‘‘कोई कार्रवाई नहीं’’ होने और फगवाड़ा को जिला का दर्जा नहीं देने पर कांग्रेस से नाराज थे.
मान ने कांग्रेस से और पंजाब कृषि उद्योग निगम के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र में फगवाड़ा के तीन बार के विधायक मान ने कहा कि उनका एक सपना था कि वह ताउम्र कांग्रेस नेता रहते. मान ने बेअंत सिंह, राजिंदर कौर भट्टल और अमरिंदर सिंह के मंत्रिमंडलों में मंत्री के रूप में कार्य किया था.
बता दें कि पंजाब में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) का मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बीजेपी- पंजाब लोक कांग्रेस से है. आप ने अभी तक मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा नहीं है. उम्मीद की जा रही है कि पार्टी लोगों की राय के बाद सोमवार को सीएम चेहरे का एलान करेगी.
आप को 72 घंटे में करीब 15 लाख लोगों ने वॉइस मैसेज व्हाट्सएप और कॉल के जरिए सीएम चेहरे पर अपनी राय दी है.