Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मंगलवार को चमकौर साहिब सीट से नामांकन दाखिल किया है. चन्नी ने चमकौर साहिब के लोगों से अनुरोध किया कि वे 20 फरवरी को होने वाले मतदान के दौरान कम से कम 50,000 मतों से अंतर से उन्हें विजयी बनाएं. चन्नी के बयान से कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि चन्नी चमकौर साहिब सीट से हार रहे हैं.
इससे पहले सोमवार को चन्नी ने बरनाला जिले की भदौर सीट से नामांकन किया था. चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में सीएम ने 9.44 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. हलफनामे में कहा गया है कि 58 साल के चन्नी के पास एक एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर है जिसकी कीमत करीब 32.57 लाख रुपये है जबकि उनकी पत्नी के पास 45.99 लाख रुपये कीमत की दो गाड़ियां हैं और वह एक डॉक्टर हैं. कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में चन्नी को दो सीटों से टिकट दिया है. वह भदौर के अलावा चमकौर साहिब से भी चुनाव लड़ेंगे.
उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री के पास 2.62 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 6.82 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक, चन्नी और उनकी पत्नी पर कार लोन समेत कुल देनदारी 88.35 लाख रुपये है. चन्नी ने 2020-21 के लिए अपनी कुल आय 27.84 लाख रुपये घोषित की है. चन्नी ने व्यवसाय को अपना पेशा घोषित किया है. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय से बीए, एलएलबी और पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और अब पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से पीएचडी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Budget 2022: आम बजट के वो बड़े ऐलान, जो सीधे आपकी जेब पर डालेंगे असर
Budget 2022: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता? एक क्लिक में देखें पूरी लिस्ट