Watch: 'अंग्रेजों से लड़ाई में पंजाबियों ने बलिदान दिया, बीजेपी का क्या योगदान है', केंद्र पर बरसे Sukhjinder Randhawa
Punjab Election 2022: पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया.
Punjab Election: पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर पंजाब को बदनाम करने का आरोप लगाया. रंधावा ने कहा कि ब्रिटिशों से लड़ाई में पंजाबियों ने अपना बलिदान दिया. बीजेपी का क्या योगदान है.
रंधावा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, क्या वे (बीजेपी) पंजाब को बदनाम करना चाहते हैं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि वहां (पीएम की सुरक्षा चूक के दौरान) किसान भी थे; वहां बीजेपी के झंडे थे. पंजाबियों ने अंग्रेजों से लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी, बीजेपी ने क्या किया?
#WATCH| Do they (BJP) want to defame Punjab? I don't know if farmers were even there (during PM Modi's security breach); there were BJP flags...This is 'Mughal talk'...Punjabis sacrificed themselves during British rule...what's BJP's contribution?:Punjab Dy CM Sukhjinder Randhawa pic.twitter.com/8wusWxUzfB
— ANI (@ANI) January 19, 2022
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मुद्दों को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, पंजाब ने दिल्ली को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है. चाहे मुगलों का समय हो या मौजूदा. उन्होंने कहा, चुनाव के समय केंद्र सरकार ईडी समेत अन्य एजेंसियों का दुरुपयोग करती है. बांह मरोड़ कर चुनाव जीतना चाहते हैं. बंगाल चुनाव के समय ममता बनर्जी के रिश्तेदारों के घर ईडी भेजी गई और दबाव बनाया गया. उसी तरह तमिलनाडु में स्टालिन और महाराष्ट्र में शरद पवार के परिजनों पर कार्रवाई की गई.
Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर उन्होंने कहा, पंजाबियों को क्यों बदनाम किया जा रहा है? 'जान बचा कर आया हूं' बोल कर किसानों को बदनाम क्यों किया जा रहा है. राष्ट्रपति शासन लगाने की कोशिश की गई, नहीं लगा पाए. फिरोजपुर में पीएम की रैली में लोग नहीं आए, उन्हें लौटना पड़ा तो मेरे से बदला क्यों लिया जा रहा है?