Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. शीर्ष पद के लिए पंजाब में मुख्यमंत्री चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बीच घमासान देखने को मिलता रहता है. इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू से एक इंटरव्यू पूछा गया कि आखिर पंजाब में कांग्रेस का दूल्हा कौन होगा.


दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, चुनाव में अभी एक महीना का समय है. पिछले चुनाव में पार्टी ने CM का नाम वोटिंग से 10-12 दिन पहले ही अनाउंस किया था. बाकी हाईकमान की हाईकमान जाने, वह हम मीडिया के जरिए नहीं बताएंगे. हां, इतना जरूर है कि पंजाब के लोगों को क्लेरिटी होनी चाहिए कि पंजाब मॉडल को कौन लागू करेगा? और किस तरह से हम इस मॉडल के जरिये लोगों की जिंदगी बेहतर बनाएंगे.


पंजाब मॉडलकांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र है या सिद्धू का विजन?


हाल ही में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के तहत यूथ, स्किलिंग एंड एंटरप्रेन्योरशिप कार्यक्रम की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि पंजाब मॉडल महज चुनावी मॉडल नहीं है, बल्कि पंजाब के लोगों के लिए बनाए गए भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक कारकों पर आधारित एक अच्छी तरह से शोध किया गया टेलर-मेड सॉल्यूशन मॉडल है. भास्कर ने इंटरव्यू में अब सिद्धू से सवाल किया कि पंजाब मॉडलकांग्रेस पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र है या सिद्धू का विजन?


इस पर सिद्धू ने जवाब दिया, पंजाब कांग्रेस का प्रधान होने का मतलब है कि यह कांग्रेस का ही विजन है. मैं कोई इंडिविजुअल नहीं हूं. उत्तरदायित्व, योग्यता और ताकत साथ-साथ चलती है. योग्यता मुझ में थी और हाईकमान ने ताकत दी कि हम पंजाब के लिए एक रोडमैप लेकर आएं, जिससे बेहाल पंजाब खुशहाली के रास्ते पर लौट सके. इसलिए मैं इसे पंजाब के लोगों का मॉडल कहता हूं. पंजाब किसी एक की प्रॉपर्टी नहीं है. यह मॉडल सत्ता पाने के लिए नहीं बल्कि उल्टी राह पर चल रहे पंजाब को सीधे रास्ते पर लाने के लिए है.


विरोधियों पर निशाना साधते हुए सिद्धू ने कहा, कैप्टन अमरिंदर सिंह चला हुआ कारतूस है. वो कुछ नहीं है. कांग्रेस से उन्हें धक्के मारकर निकाला गया. मजीठिया को कैप्टन ने बचाया. ये दिन में एक-दूजे को गाली देते हैं और शाम को फार्म हाउस पर इकट्ठा होते हैं.


ये भी पढ़ें-


UP Polls: यूपी की मंत्री स्वाति सिंह का ऑडियो वायरल, पति दयाशंकर पर लगाया मारपीट का आरोप


2021 में आईपीओ लाकर शेयर बाजार में धूम मचाने वाले स्टार्टअप कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे, पेटीएम 900 के नीचे गिरा