चण्डीगढ़: हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के साथ सोमवार को पंजाब की चार विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हुआ. पंजाब की चार सीटों पर हुए उप चुनाव में 66.50 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सबसे ज्यादा 75.46 फीसदी मतदान जलालाबाद सीट पर देखने को मिला, जबकि फगवाड़ा सीट पर सबसे कम 55.97 फीसदी मतदान हुआ. दाखा सीट पर 71.64 फीसदी मतदान हुआ. वहीं मुकेरियां विधानसभा सीट पर 58.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.


पंजाब की इन चार सीटों पर हुए उप चुनाव में 33 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है. उपचुनाव के नतीजे हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. 2017 में जलालाबाद सीट पर 86.81 फीसदी, फगवाड़ा सीट पर 72.68 फीसदी दाखा सीट पर 81.52 फीसदी और मुकेरियां सीट पर 72.54 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था.


चार में से कांग्रेस के खाते में थी एक सीट


बता दें कि इन चार सीटों में से 2017 में कांग्रेस को सिर्फ मुकेरियां सीट पर जीत मिली थी. जलालाबाद सीट पर 2017 में शिरोमणि अकाली दल जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी. दाखा सीट आम आदमी पार्टी के खाते में और फगवाड़ा सीट बीजेपी के खाते में गई थी.


पंजाब विधानसभा के लिए 117 विधायक चुने जाते हैं. वर्तमान स्थिति के बारे में बात करें तो सत्ताधारी कांग्रेस के 77 विधायक हैं, जबकि शिरोमणि अकाली दल के 13 विधायक हैं. आम आदमी पार्टी 19 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी है, जबकि बीजेपी के विधायकों की संख्या दो है. एलआईपी पार्टी के पास भी दो विधायक हैं.


हरियाणा चुनाव: दुष्यंत चौटाला ने प्रेमलता के गांव डूमरखां में बोगस वोटिंग होने के आरोप लगाए