नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन की नाकाम कोशिशों के बाद अब उसे पंजाब कांग्रेस की तरफ से भी झटका लगा है. कांग्रेस ने पंजाब में पार्टी से किसी भी तरह का गठबंधन करने से इंकार कर दिया हैपंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने साफ कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होने वाला हैं.


अमरिंदर सिंह ने पंजाब में AAP के साथ गठबंधन को लेकर कहा, '' बिलकुल नहीं. हमारा केजरीवाल या किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. हम अकेले लड़ेंगे और जीतेंगे.''





पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर उन्होंने कहा, '' मनमोहन सिंह कभी अमृतसर से उम्मीदवार नहीं थे. उन्होंने हमें बहुत पहले ही बता दिया था कि उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है.''





बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंने की बात तब सामने आई जब खबर आई थी कि पार्टी ने ही उनको इस सीट से लड़ने को कहा है. बीते रविवार शाम को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस के पंजाब के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रभारी आशा कुमारी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से करीब आधे घंटे तक मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने आग्रह किया कि इस बार अमृतसर से डॉक्टर मनमोहन सिंह चुनाव लड़ें.


इस बैठक के बाद पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने एनडीटीवी इंडिया को बताया 'हमने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से आग्रह किया है कि वह पंजाब की अमृतसर सीट से चुनाव लड़े. ये पंजाब और पंजाब कांग्रेस के लिए गर्व की बात होगी.''


दिल्ली में गठबंधन को कांग्रेस ने नकारा था


कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की दिल्ली इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में यह फैसला हुआ कि पार्टी आगामी लोकसभा में दिल्ली की सभी सात सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. इसके बाद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा और दावा किया कि ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस -बीजेपी के बीच ‘गुप्त समझौता’ है और आम आदमी पार्टी (आप) इस नापाक गठबंधन से लड़ने को तैयार है.


यह भी देखें