Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्‍य में विधानसभा चुनाव को कुछ दिन के लिए टालने का अनुरोध किया है. इसे लेकर उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्‍होंने कहा कि 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को कम से कम छह दिन के लिए टाल दिया जाए. उन्होंने 13 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया. 


मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्र में लिखा है, "16 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर राज्य के अनुसूचित जाति समुदाय के कई लोगों के वाराणसी आने की संभावना है. ऐसे में 14 फरवरी को होने वाले चुनाव को कम से कम छह  दिनों के लिए स्थगित कर दें."






गौरतलब है कि कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 86 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा और ओ पी सोनी समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं.


सीएम चन्नी चमकौर साहिब से लड़ेंगे चुनाव 


मुख्यमंत्री चन्नी चमकौर साहिब से एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. वह रूपनगर जिले की इस सीट से साल 2007 से लगातार विधायक हैं. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिद्धू को एक बार फिर से उनके मौजूदा विधानसभा क्षेत्र अमृतसर पूर्व से उम्मीदवार बनाया गया है. वह साल 2017 में इस सीट से निर्वाचित हुए थे. साल 2012 में उनकी पत्नी नवजोत कौर ने इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी.


उप मुख्यमंत्रियों को वर्तमान सीट से टिकट दिया गया 


चन्नी के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल दोनों उप मुख्यमंत्रियों को उनकी वर्तमान सीट से ही टिकट दिया गया है. रंधावा डेरा बाबा नानक और सोनी अमृतसर मध्य से ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने चार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है, जिनमें बलविंदर सिंह लड्डी भी शामिल है, जो पिछले दिनों बीजेपी में शामिल होने के छह दिन के भीतर ही पार्टी में वापस आ गए थे. पार्टी ने लड्डी के अलावा मोगा से विधायक हरजोत कमल सिंह, बलुआना से विधायक नाथू राम और मालौट से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष अजायब सिंह भट्टी के टिकट काटे गए हैं.


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति प्रदान की गई. पंजाब के लिए जारी कांग्रेस 86 उम्मीदवारों की इस सूची में नौ महिला उम्मीदवार शामिल हैं. यानी महिलाओं को करीब 10 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिला है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए हैं.


ये भी पढ़ें- 


UP Election: गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे CM योगी, जानिए इसी सीट को क्यों चुना, यहां से कब-कब रहे सांसद?


Punjab Election: कांग्रेस ने किया 86 उम्मीदवारों का एलान, CM चन्नी चमकौर साहिब और सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे चुनाव