Punjab Election: अपनी ही सरकार पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के ताबड़तोड़ हमले, दिखाए बागी तेवर, दी ये नई चेतावनी
Punjab Election 2022: सिद्धू का यह तल्ख जवाब पत्रकारों के इस सवाल पर आया कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद पंजाब में पार्टी का CM पद का चेहरा कौन होगा.
Navjot Sidhu On CM: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों की तरफ से पूरी ताकत झोंकी जा चुकी है. राज्य में एक तरफ जहां कांग्रेस वापसी की कोशिश में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी आप और अकाली दल लगातार सत्ताधारी दल पर हमले कर रहे हैं. इस बीच, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपने बयानों के चलते पार्टी को असहज करते आ रहे हैं.
कांग्रेस की पंजाब प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कहा कि जनता विधायकों को चुनती है और राज्य में वही अपना मुख्यमंत्री भी चुनेगी, कांग्रेस आलाकमान नहीं. सिद्धू का यह तल्ख जवाब पत्रकारों के इस सवाल पर आया कि 14 फरवरी को होने वाले मतदान के बाद पंजाब में पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: बीजेपी ने बेटे को टिकट देने से किया मना तो दे दिया इस्तीफा? जानिए इस सवाल पर क्या बोले स्वामी प्रसाद मौर्य
नवजोत सिद्धू ने कहा, ‘‘आप लोगों (पत्रकारों) को किसने कह दिया कि पार्टी हाईकमान मुख्यमंत्री बनाएगा? किसने आपको कहा? मेरी बात सुनिए. पंजाब की जनता ने पांच साल पहले भी विधायकों का चयन किया था. पंजाब की जनता ने ही निर्णय किया था कि कौन (नेता) विधायक बनेगा या नहीं और पंजाब की जनता ही कोई एजेंडा होने पर निर्णय करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अपने मनो-मस्तिष्क में गलतफहमी न पालें. पंजाब के लोग ही विधायक चुनेंगे और राज्य की जनता ही मुख्यमंत्री भी बनाएगी.’’
गौरतलब है कि पांचों राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. 10 मार्च को इसके नतीजे आ जाएंगे. जाहिर है ऐसे में सभी दलों की तरफ से इस वक्त जनता को लुभाने के लिए पुरजोर दावे और वादे किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: यूपी चुनाव में ओवैसी का मुकाबला योगी से है या अखिलेश यादव से? AIMIM प्रमुख ने दिया ये जवाब