नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद पार्टी में पद से इस्तीफे का सिलसिला जारी है. अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और प्रभारी आशा कुमारी ने इस्तीफे की पेशकश की है. पंजाब में अन्य राज्यों की अपेक्षा कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा है. हालांकि सुनील जाखड़ को गुरदासपुर सीट से बीजेपी नेता और अभिनेता सनी देओल के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पंजाब की कुल 13 लोकसभा सीटों में कांग्रेस ने अपने दम पर 8 सीटें जीती है.
सुनील जाखड़ से पहले आज सुबह झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया था. झारखंड में कांग्रेस 14 सीटों में से मात्र एक सीट जीतने में कामयाब रही थी. असम कांग्रेस के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेजा है.
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अबतक यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, अमेठी ज़िला अध्यक्ष योगेंद्र मिश्र, ओडिशा कांग्रेस समिति के अध्यक्ष निरंजन पटनायक, ओडिशा कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास और कर्नाटक कांग्रेस कैंपेन कमिटी के अध्यक्ष एच के पाटिल समेत कई छोटे-बड़े नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में इस्तीफे की पेशकश की थी. लेकिन कांग्रेस के नेताओं ने इस्तीफा नहीं देने के लिए आग्रह किया. दरअसल कांग्रेस ने कुल 542 सीटों में मात्र 52 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की है.