चंडीगढ़: पंजाब में चुनावी पारा चरम पर है. सभी पार्टियां ताल ठोंके हुई हैं. बरसों से हो रही कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई में इस बार आम आदमी पार्टी ने शामिल होकर इस चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है.
दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में डेरा डाले हुए हैं. एबीपी न्यूज से खास मुलाकात में अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी से लेकर बादल परिवार तक पर करारे हमले किए हैं.
पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी आप की सरकार- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ‘’पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘’कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल दोनों को हार का सामना करना पड़ेगा.’’
केजरीवाल ने कहा कि पटियाला में आप के रोड शो के दौरान दिख गया कि कैप्टन अमरिंदर को पटियाला और लंबी दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कमजोर नहीं है. इस बार पूरे पंजाब में झाड़ू चलेगी.
बौखला गई है कांग्रेस- केजरीवाल
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बौखला गई है. पंजाब में कांग्रेस की हालत खराब है. उन्होंने कहा ‘’कांग्रेस अब कैप्टन को सीएम तो क्या पीएम भी घोषित कर देगी तो भी कुछ नहीं होने वाला.’’
केजरीवाल ने कहा, ‘’पंजाब के लोग इस बार चुनाव में झाड़ू चलाने के मूड में हैं. जनता सारी पार्टियों को साफ करके नीट और क्लीन आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी.’’
सीएम पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव बाद होगा- केजरीवाल
सीएम उम्मीदवार के एलान पर केजरीवाल ने कहा, ‘’आप के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला चुनाव के बाद ही किया जाएगा. सभी विधायक मिलकर मुख्यमंत्री का चुनाव करेंगे.’’
केजरीवाल ने बादल परिवार पर हमला करते हुए कहा, हमारी सरकार बादल सरकार का भंडाफोड़ करेगी और बादल-अमरिंदर को जेल भिजवाएगी. उन्होंने कहा कि कैप्टन के स्विस बैंकों में अकाउंट है. सरकार बनने के बाद हम पंजाब का एक-एक पैसा वापस लाएंगे.’’