चंडीगढ़: वीवीपीएटी में गड़बड़ी के कारण पंजाब में 48 पोलिंग बूथों पर आज दोबारा वोट डाले जा रहे हैं.  पंजाब में चार फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में वोटिंग की पुष्टि करने वाली वोटर वेरिफाइड ऑडिट पेपर ट्रेल(वीवीपीएटी) मशीनों के ठीक से काम नहीं करने पर मजीठा, मुक्तसर और संगरूर निर्वाचन क्षेत्रों के तहत आने वाले 48 वोटिंग केन्द्रों पर वोटिंग हो रही है.


इन पोलिंग बूथों पर आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगा. इसके अलावा मोगा और सरदुलगढ़ में वोटिंग केन्द्रों पर भी पुन:वोटिंग होगा, जहां वोटिंग के अभ्यास के दौरान डाले गये मत भी ईवीएम में जुड़ गये.



चुनाव आयोग ने मजीठा(12), मुक्तसर(9), संगरूर(6), मोगा(1) और सरदुलगढ़(4) समेत अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के 16 वोटिंग केन्द्रों समेत 48 वोटिंग केन्द्रों पर फिर से वोटिंग कराये जाने के आदेश दिये थे.

चुनाव आयोग ने पंजाब में 33 विधानसभा सीटों पर 6,668 वोटिंग केन्द्रों पर पहली बार वीवीपीएटी का इस्तेमाल किया था. परीक्षण के दौरान 538 वीवीपीएटी मशीनें बदली गईं जबकि वोटिंग के दौरान 187 वीवीपीएटी मशीनों को बदला गया. इसके कारण मजीठा में 25 वोटिंग केन्द्रों और संगरूर और मुक्तसर में दस-दस वोटिंग केन्द्रों पर वोटिंग प्रभावित हुई.

चुनाव आयोग ने वीवीपीएटी मशीनों में तकनीकी खामी के कारण वोटिंग में हुई देरी के बारे में राज्य के चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी.