Bhagwant Singh Mann: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. खुद अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ पहुंचकर उनके नाम का ऐलान किया. बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद भगवंत मान ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भगवंत मान ने कहा कि, लोगों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उससे मेरी जिम्मेदारी अब डबल हो चुकी है.
मेरी उम्मीदवारी पब्लिक कोटे से हुई है - भगवंत मान
बहुमत के आंकड़े को पार करने के सवाल पर भगवंत मान ने कहा कि, आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि जिस तरह से पंजाब में खुशी मनाई गई है. आमतौर पर पार्टियां किसी कोटे से सीएम उम्मीदवार तय करती हैं कि यही हमारा सीएम होगा. मुझे खुशी इस बात की है कि मैं पब्लिक के कोटे से हूं. पंजाब में इतनी खुशी कभी नहीं मनाई गई है. इसका मतलब लोग मुझ पर विश्वास कर रहे हैं. साथ ही मेरी जिम्मेदारी भी दोगुनी हो गई है.
कांग्रेस क्यों नहीं बता पा रही है सीएम का चेहरा?
बीजेपी और कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए भगवंत मान ने कहा कि, अब तक ये लोग बोल रहे थे कि केजरीवाल खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, अब जब ऐलान कर दिया है तो ये लोग कई तरह की दूसरी बातें करने लगे हैं. मै पिछले 7 साल से संसद में हूं और बड़े-बड़े दिग्गजों की जमानत जब्त कराकर लोगों ने वहां भेजा है. लोकसभा में सबसे ज्यादा मुद्दे उठाने को लेकर मेरा नाम है. भगवंत मान ने कहा कि, कांग्रेस क्यों नहीं बता पा रही है कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा.
कांग्रेस को खुली डिबेट के लिए चुनौती
भगवंत मान ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि, अगर वो चाहें तो पंजाब के मुद्दों पर मेरे साथ डिबेट करने बैठ सकते हैं. अब रैलियां तो हो नहीं रहीं, जैसे अमेरिका में होता है डिबेट करवाई जाए. हमने पंजाब को दोबारा पंजाब बनाना है. जब भगवंत मान से पूछा गया कि आखिर पार्टी ने सीएम उम्मीदवार के ऐलान में इतनी देरी क्यों की? इस पर उन्होंने कहा कि, देरी नहीं हुई है. पार्टी का कैंपेन अब ऊपर उठेगा. इस दौरान पार्टी ने सर्वे किया, लोगों से राय ली गई. जिसमें समय लगता है.