Punjab Election 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, विधायक उम्मीदवार आशु बांगड़ कांग्रेस में हुए शामिल
Ashu Bangar: कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा जा रहा है कि, बांगड़ फिरोजपुर ग्रामीण सीट से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
Punjab AAP Leader: पंजाब में इस बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी को चुनाव से पहले एक और झटका लगा है. पार्टी नेता आशु बांगड़ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. बांगड़ को AAP ने फिरोजपुर ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट भी दिया था. लेकिन पार्टी नेताओं के साथ नाराजगी के चलते वो कांग्रेस में शामिल हो गए.
अब कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा जा रहा है कि, बांगड़ अपनी फिरोजपुर ग्रामीण सीट से ही कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के ऑब्जर्वर उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. जिसके चलते काम करना मुश्किल हो गया था.
सीएम चेहरे का होगा ऐलान
आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव के लिए मंगलवार 18 जनवरी को मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करेगी. अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ से इसका ऐलान करेंगे. उससे ठीक पहले पार्टी के नेता आशु बांगड़ ने इस्तीफा दिया है. ये पहली बार नहीं है जब आम आदमी पार्टी में फूट देखने को मिली हो. इससे पहले भी कई विधायक और नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. अब ये देखना होगा कि सीएम उम्मीदवार के तौर पर अगर भगवंत मान के नाम का ऐलान होता है तो उसके बाद पार्टी में किस तरह की हलचल होती है.
बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब में सरकार बनाने का सपना इसलिए भी देख रही है, क्योंकि तमाम सर्वे यही बता रहे हैं कि AAP सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. एबीपी- सी वोटर के सर्वे में पार्टी बहुमत के काफी करीब जाती हुई नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें - Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव की तारीख टली, अब 20 फरवरी को होगी वोटिंग