ABP C Voter Survey: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Election 2022) से ठीक पहले पिछले दिनों अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गईं. पार्टी ने उन्हें मोगा सीट से उम्मीदवार बनाया है. अब सवाल उठता है कि मालविका के सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को इस चुनाव में कितना फायदा होगा?
लोगों की राय जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में 56 फीसदी लोगों ने कहा कि सोनू सूद की बहन के कांग्रेस में शामिल होने से फायदा नहीं होगा. वहीं 29 फीसदी ने कहा कि फायदा होगा. 15 फीसदी ने कहा पता नहीं.
सोनू सूद की बहन के आने से कांग्रेस को फायदा होगा ?
सी वोटर का सर्वे
हां- 29%
नहीं- 56%
पता नहीं-15%
अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि उनकी बहन राजनीति में शामिल होंगी. सोनू सूद कोरोना काल में लोगों की मदद करते रहे हैं और इसकी वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं.
बता दें कि मोगा सीट से मालविका सूद को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज मौजूदा विधायक हरजोत कमल शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए. 14 फरवरी को एक चरण में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को 86 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसमें कमल समेत चार मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया.
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी. इस चुनाव में सत्तारूढ़ कांग्रेस (Congress) का मुकाबला आम आदमी पार्टी, अकाली दल और बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस गठबंधन से है.