UP Assembly Election 2022: बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर कहा कि मंच से पंजाब के मुख्यमंत्री यूपी, बिहार वालों को अपमानित करते हैं और प्रियंका वाड्रा बगल में खड़े हो कर हंस रही है, तालियां बजा रही हैं.


उन्होंने सवाल पूछा कि क्या ऐसे कांग्रेस यूपी और देश का विकास करेगी? लोगों को आपस में लड़ा कर? दरअसल अमित मालवीय द्वारा शेयर किये गये वीडियो में पंजाब विधानसभा चुनावों में प्रचार के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मुख्यमंत्री चन्नी के साथ मंच पर खड़ी हैं. 






चन्नी ने यूपी बिहार पर दिया था विवादित बयान


दरअसल पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान प्रियंका के बगल में खड़े पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रियंका पंजाबियों की बहू है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहांं राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है. इस पर मालवीय ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी से सवाल पूछा है.


पांच चरणों का चुनाव है शेष


गौरतलब है कि यूपी में अभी भी पांच चरण के चुनाव शेष है. इसको लेकर लगातार राजनीतिक पार्टियां किसी भी नेता पर आरोप-प्रत्यारोप का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है. यूपी में 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिये मतदान होना है.


यूपी के तीन हिस्सों अवध, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चुनाव है. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज और हाथरस हैं जहां 19 विधानसभा सीटें हैं. अवध रीजन के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, 6 जिले हैं जहां 27 विधानसभा सीटें हैं. और बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा जिले में मतदान है जहां 13 विधानसभा सीटे हैं.


UP Assembly Election 2022: क्या Akhilesh Yadav के खिलाफ करहल में BJP के लिए चुनाव प्रचार करेंगी? Aparna Yadav ने दिया ये जवाब


‘अच्छा नहीं है, यूं अवाम की आंखों में सैलाब का आना’... Akhilesh Yadav का Yogi सरकार पर बड़ा निशाना