Charanjit Singh Channi: पंजाब चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद से ही चरणजीत सिंह चन्नी बनाम भगवंत मान की बहस शुरू हो गई. अब AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ईडी छापेमारी को लेकर सीएम चन्नी पर निशाना साधा है. साथ ही दावा किया है कि चन्नी इस बार खुद चुनाव हारने जा रहे हैं. 


नोटों की गड्डियां देख सदमे में हैं लोग - केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ की एक खबर को शेयर करते हुए चन्नी पर निशाना साधा. इस खबर में बताया गया था कि, ईडी की छापेमारी के दौरान सीएम चन्नी के करीबी के घर से भारी मात्रा में कैश और सोना बरामद हुआ है. अरविंद केजरीवाल ने इस खबर को कोट करते हुए लिखा, "हमारा सर्वे दिखा रहा है कि चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. TV पर ED के अफ़सरों द्वारा इतनी मोटी मोटी नोटों की गड्डियां गिनते देख लोग सदमे में हैं."


 






ये भी पढ़ें - UP Elections: बीजेपी में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने लिया ससुर मुलायम का आशीर्वाद, तस्वीर वायरल


आम आदमी पार्टी करवा रही खुद के सर्वे 
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार पंजाब में काफी मजबूत नजर आ रही है. पार्टी खुद पिछले काफी समय से अलग-अलग सर्वे करा रही है, जिसका जिक्र अरविंद केजरीवाल कर रहे हैं. इससे पहले सीएम उम्मीदवारी को लेकर भी पार्टी ने सर्वे कराया था, जिसमें 93 फीसदी लोगों ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर चुना.  


सर्वे में बहुमत के काफी करीब AAP
अगर एबीपी-सी वोटर के सर्वे की बात करें तो पिछले तमाम सर्वे में ये सामने आया है कि इस बार आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर पंजाब में उभर सकती है. साथ ही आम आदमी पार्टी बहुमत के काफी करीब भी नजर आ रही है. इन सर्वे का हवाला देते हुए अरविंद केजरीवाल ये दावा कर रहे हैं कि इस बार वो पंजाब में सरकार बनाने जा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: यूपी की सत्ता पर किस पार्टी के काबिज होने की है उम्मीद, किसे मिल सकता है पूर्ण बहुमत? जानिए- क्या कहता है सर्वे