Punjab Election: बीजेपी गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफी समेत कई लोकलुभावन वादे
Punjab Election केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब एक बहुत ही संवेदनशील सीमावर्ती प्रदेश है. उन्होंने कहा कि ऐसे राज्य के लिए सत्ता में उन लोगों का होना जरूरी है जो खुद स्थिर हों.
![Punjab Election: बीजेपी गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफी समेत कई लोकलुभावन वादे Punjab Election 2022 BJP-Punjab Lok Congress-Shiromani Akali Dal alliance releases manifesto for Assembly elections Punjab Election: बीजेपी गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, कर्ज माफी समेत कई लोकलुभावन वादे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/12/3d45c73c92b49f8f19fbe3bd6c208a89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज है. इस बीच बीजेपी और गठबंधन दलों ने घोषणापत्र (Manifesto) जारी किया है. बीजेपी-पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) गठबंधन ने जालंधर में पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) के लिए घोषणापत्र जारी किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि पंजाब एक बहुत ही संवेदनशील सीमावर्ती प्रदेश है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ऐसे राज्य के लिए सत्ता में उन लोगों का होना जरूरी है जो खुद स्थिर हों.
पंजाब में बीजेपी और गठबंधन दलों ने जारी किया घोषणापत्र
पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) को लेकर बीजेपी गठबंधन की ओर से 11 प्रमुख वादे किए गए हैं. इस घोषणापत्र को संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. बीजेपी गठबंधन ने घोषणापत्र में खेती किसानी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता दी है. इस संकल्प पत्र में जैविक और संधारणीय खेती के लिए 5,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित करने की बात कही गई है. घटते जल स्तर पर काबू पाने के लिए मुफ्त वर्षा जल संचयन यूनिट बनाने और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की बात कही गई है. ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने का वादा किया गया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि भी देने की बात कही गई है.
20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव
संकल्प पत्र में कर्ज माफी, फलों, सब्जियों, दालों और तिलहन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत कई वादे किए गए हैं. पंजाब में बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) और शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. वही 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)