Punjab Election 2022: पंजाब में कल हाई प्रोफाइल नेता भरेंगे नॉमिनेशन का पर्चा, CM चन्नी से लेकर अमरिंदर तक का नाम शामिल
Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल कल एक ही दिन अपने-अपने विधानसभा में नॉमिनेशन का पर्चा भरेंगे.
![Punjab Election 2022: पंजाब में कल हाई प्रोफाइल नेता भरेंगे नॉमिनेशन का पर्चा, CM चन्नी से लेकर अमरिंदर तक का नाम शामिल Punjab Election 2022 Charanjit singh channi amarinder singh Prakash singh badal Sukhbir singh badal Nomination ann Punjab Election 2022: पंजाब में कल हाई प्रोफाइल नेता भरेंगे नॉमिनेशन का पर्चा, CM चन्नी से लेकर अमरिंदर तक का नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/30/98bacbd190ea6d7f145c906fe62afcf0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022 Nominations: पंजाब में कल यानी सोमवार को बड़ी सियासी हलचल देखने को मिलेगी. राज्य में एक ही दिन कई दिग्गज नेता अपना नॉमिनेशन का पर्चा दाखिल करेंगे. सूबे के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल और प्रकाश सिंह बादल कल एक ही दिन अपने अपने विधानसभा में नॉमिनेशन का पर्चा भरेंगे.
कौन कहा से भरेगा नामांकन?
पंजाब में कल कैप्टन अमरिंदर सिंह पटियाला से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके अलावा सीएम चन्नी बरनाला भदौड़ सीट से नामांकन भरेंगे, सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से पर्चा दाखिल करेंगे और प्रकाश सिंह बादल लंबी से नॉमिनेशन भरेंगे.
Will be filing my nomination papers from Patiala urban constituency tomorrow at 11:30 AM.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) January 30, 2022
सीएम चन्नी दो सीटों से लड़ेंगे
रविवार को कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, जिसमें चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम था. यानी पार्टी चन्नी को दो सीटों से लड़वाएगी. सीएम चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट के अलावा भदौड़ से भी चुनावी मैदान में होंगे. कांग्रेस ने आज 8 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
आपको बता दें कि पंजाब में पहले 14 फरवरी को वोटिंग होनी थी, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के अनुरोध पर इलेक्शन कमीशन ने वोटिंग की तारीख में तब्दीली कर दी है. अब एक ही चरण में 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 10 मार्च को होगी और फिर नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)