Punjab Election 2022: CM चरणजीत सिंह चन्नी के दो सीटों से लड़ने के एलान पर अरविंद केजरीवाल का तंज़, जानें क्या कहा है
Punjab Election 2022: पंजाब में इन दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे CM चन्नी, कांग्रेस ने जारी की 8 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट
Punjab Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. सीएम चन्नी चमकौर साहिब विधानसभा सीट के अलावा भदौड़ से भी चुनावी मैदान में होंगे. कांग्रेस ने रविवार को 8 उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी लिस्ट जारी की, जिसमें सीएम चन्नी को भदौड़ (सुरक्षित) सीट से भी लड़ाने का एलान किया गया है. इस पर अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है.
कांग्रेस के इस एलान के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर तंज़ किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं. आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे. इसका मतलब सर्वे सच है?"
मैंने कहा था कि हमारे सर्वे के मुताबिक़ चन्नी जी चमकौर साहिब से हार रहे हैं। आज कांग्रेस ने एलान किया है कि वो दो सीटों से चुनाव लड़ेंगे। इसका मतलब सर्वे सच है?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 30, 2022
किसका कटा टिकट और किसे मिला?
कांग्रेस ने अदिति सिंह के पति अंगद सिंह का नवांशहर से टिकट काट दिया है. वहां से पार्टी ने सतबीर सिंह सैनी बालीचीकी को अपना उम्मीदवार बनाया है. जलालाबाद के सिटिंग MLA रमिंदर आंवला का भी कांग्रेस ने टिकट काटा है. जलालाबाद से मोहन सिंह फालियांवाला को मैदान में उतारा गया है. यही नहीं बरनाला से कैप्टन के करीबी सिटिंग विधायक केवल ढिल्लों का भी टिकट कट गया है. यहां से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल के बेटे मनीष बंसल को टिकट मिला है.
जलालाबाद से सुखबीर बादल के ख़िलाफ़ मोहन सिंह फलियांवाला को कांग्रेस ने टिकट दिया है. इसके अलावा अटारी (सुरक्षित) से तरसीम सिंह सियालका, खेम करन से सुखपाल सिंह भुल्लर, लुधियाना दक्षिण से इश्वरजोत सिंह चीमा और पटियाला से विष्णु शर्मा चुनावी मैदान में होंगे.