Punjab Assembly Election 2022: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया है कि उनके हेलिकॉप्टर को वीआईपी मूवमेंट की वजह से उड़ने नहीं दिया गया. उन्होंने चंडीगढ़ में कहा कि मेरे पास 11 बजे उड़ने और लैंड की परमिशन थी, जिसे कैंसिल कर दिया गया. सीएम चन्नी ने बताया, "11 बजे उड़ना था तो चॉपर वाले ने अचानक मना कर दिया...मेरे चार घंटे खराब कर दिए. मेरे पास 11 बजे उड़ने और लैंड की परमिशन थी, जिसे कैंसिल कर दिया. लोग सब राजनीति समझते हैं.


सीएम चन्नी ने कहा, "सुबह 11 बजे मैं उना में था, लेकिन अचानक पीएम मोदी की मूवमेंट के चलते मुझे उड़ने (होशियारपुर के लिए) की इजाज़त नहीं दी गई, इसे नॉन फ्लाइ ज़ोन घोषित कर दिया गया था. मैं होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सका. मेरे पास लैंड करने की इजाज़त थी."


रैली में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज यहां सीएम साब को भी आना था. उनका भी यहां प्रोग्राम था. बहुत ही शर्म की बात है कि चरणजीत सिंह चन्नी की होशियारपुर आने की परमिशन कैंसिल कर दी इस सरकार ने. इसका संज्ञान अगर चुनाव आयोग नहीं लेता है तो मैं समझता हूं कि सारा लोकतंत्र या सारा चुनाव जो हो रहा है, वो पूरी तरह से झूठ है, पूरी तरह से ढकोसला किया जा रहा है.


होशियारपुर की 'नवी सोच नवा पंजाब' रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोज सिंह सिद्धू भी पहुंचे थे. सिद्धू ने इस मौके पर अपने ही अंदाज में कहा, "वक्त की अजब चाल है प्यारे, पल में प्यादों को वज़ीर बना दे, और कभी ज़रा सी एक गलती पे, शहजादजों को फकीर बना दे. कहां है कैप्टन अमरिंदर सिंह?"


जालंधर में पीएम की रैली


प्रधानमंत्री मोदी आज पंजाब में अपनी पहली रैली को संबोधित करने वाले हैं. इसको लेकर जालंधर में कड़े सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक रैली में 25 हजार लोगों के बैठने का प्रबंध किया गया है. हालांकि बीजेपी की ओर से रैली में 40 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. 


UP Election 2022: 'वोटिंग के दौरान साइकिल का बटन दबाने पर वीवीपैट से निकल रही कमल की पर्ची', सपा ने लगाए गंभीर आरोप 


UP Election 2022: Jhansi में Akhilesh Yadav पर Amit Shah का हमला, कहा- जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है