Charanjit Singh Channi: पंजाब चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस चरणजीत सिंह चन्नी को दो सीटों से लड़ा सकती है. चमकौर साहिब के अलावा दूसरी सीट से चुनाव लड़ने के abp न्यूज के सवाल पर चन्नी ने इनकार नहीं किया, बल्कि कहा कि पार्टी ने पिछली बार भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार को दो सीटों से लड़ाया था.


केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हो सकता है फैसला
सूत्रों के मुताबिक चमकौर साहिब के अलावा मालवा इलाके की एक और सुरक्षित सीट से चन्नी उतर सकते हैं. चन्नी को दो सीटों से लड़ाने पर विचार किया गया है, कल (शनिवार) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इस पर आखिरी फैसला होगा. 


सूत्रों के मुताबिक चन्नी को दो सीटों से लड़ाने की रणनीति की वजह चमकौर साहिब सीट पर चन्नी की कमजोर स्थिति नहीं है, बल्कि पार्टी उनके सहारे मालवा इलाके में मजबूती हासिल करना चाहती है. चमकौर साहिब सीट से चन्नी के लड़ने का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही बरनाला की एक सुरक्षित सीट से भी उन्हें उतारने की योजना बन रही है.


ये भी पढ़ें - Punjab Poll of Polls: पंजाब में कांग्रेस, AAP, अकाली दल या AAP में कौन सी पार्टी बनाएगी सरकार? पढ़ें ताजा ओपिनियन पोल


अरविंद केजरीवाल ने किया चन्नी की हार का दावा 
हालांकि इस फैसले को दूसरे नजरिए से देखें तो आम आदमी पार्टी का दावा है कि चन्नी अपनी चमकौर सिंह साहिब सीट से इस बार चुनाव हार रहे हैं. खुद अरविंद केजरीवाल ने अपने सर्वे का हवाला देते हुए ये दावा किया है. इस दौरान केजरीवाल ने चन्नी के रिश्तेदार के घर पड़े ईडी के छापे का भी जिक्र किया. बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अपने अलग-अलग सर्वे कर रही है. 


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश ने कैसे नाराज मुस्लिम नेताओं को मनाया? निकाला ऐसा फॉर्मूला की बन गई बात