Amritsar East Navjot Singh Sidhu: पंजाब में कांग्रेस अबकी बार चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के चेहरे पर ही चुनावी मैदान में उतरी है. इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक लगातार सीएम उम्मीदवारी का दावा कर रहे थे. कई मौकों पर सिद्धू को चन्नी को घेरते हुए भी देखा गया. लेकिन अब दोनों अमृतसर में एक साथ प्रचार करने पहुंचे. यहां अमृतसर ईस्ट से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) चुनाव लड़ रहे हैं. जिनके लिए सीएम चन्नी ने प्रचार किया. 


अमृतसर ईस्ट सीट पर कांटे की टक्कर


अमृतसर में सिद्धू और चन्नी एक साथ मिलकर प्रचार करते नजर आए. दोनों ने एक ही कार में सवार होकर रोड शो किया और जनता से वोट मांगे. अमृतसर ईस्ट सीट नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अब वर्चस्व की लड़ाई बन चुकी है, क्योंकि इस सीट से उनके खिलाफ अकाली दल ने बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में ये कांटे की लड़ाई मानी जा रही है. इसीलिए कांग्रेस इस सीट पर पूरा जोर लगाने में जुटी है. इस सीट पर असली मुकाबला इन्हीं दो दिग्गज नेताओं के बीच है, दोनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. 






प्रचार अभियान में जुटे नवजोत सिंह सिद्धू 


इससे पहले सीएम उम्मीदवारी को लेकर चल रही खींचतान के बीच जब चन्नी के नाम का ऐलान हुआ था, तो बताया गया कि सिद्धू एक बार फिर पार्टी से नाराज चल रहे हैं. इसके बाद ये भी खबर सामने आई थी कि सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट में अपने चुनावी प्रचार अभियान पर ब्रेक लगा दिया है. वो प्रचार छोड़ वैष्णों देवी दर्शन के लिए चले गए. हालांकि इस दौरान सिद्धू की पत्नी नवजौत कौर ने प्रचार की कमान संभाली थी. लेकिन इसके बाद सिद्धू वापस लौटे और फिर से अपने चुनाव प्रचार में जुट गए. अब सिद्धू के साथ प्रचार करने खुद सीएम चन्नी पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर आया. अमृतसर में हुए इस रोड शो के दौरान कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. 


ये भी पढ़ें - 


Punjab Election 2022: पंजाब के रण में चुनाव प्रचार अपने चरम पर, राहुल गांधी ने रैली में BJP-AAP पर बोला हमला


Punjab Election 2022: 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर प्रियंका गांधी और सीएम चन्नी ने दी सफाई, जानें क्या कहा