Navjot Singh Sidhu on CM Channi: पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस ने आखिरकार चन्नी के चेहरे पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम उम्मीदवार बनाने की तमाम अटकलों पर ब्रेक लग गया. अब सिद्धू अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करने में जुट गए हैं. उन्होंने 8 फरवरी को भी कई चुनावी सभाओं और रैलियों में हिस्सा लिया. 


सिद्धू ने खुद को बताया वफादार सिपाही
इस दौरान खुद को पार्टी का वफादार सिपाही बताते हुए सिद्धू ने कहा कि, पार्टी जो कहेगी वो करेंगे. सिद्धू ने कहा कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में चन्नी के प्रचार के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि वह चन्नी की गरीबी के बारे में उठाए जा रहे सवालों पर टिप्पणी नहीं करेंगे, जबकि वह अपनी आय के बारे में कह सकते हैं कि उनकी आय काफी कम हो गई है, लेकिन उनका मन संतुष्ट है.


बेअदबी को लेकर कैप्टन पर निशाना
सिद्धू ने कहा कि पंजाब मॉडल को पार्टी आलाकमान को सौंप दिया गया है और अब इसकी जिम्मेदारी चन्नी की है. पंजाब मॉडल में उन्होंने बेअदबी मामले की जांच के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की बात कही थी. सिद्धू ने बेअदबी मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह को जिम्मेदार ठहराया और कैप्टन पर जमकर निशाना साधा.


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्व सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प माना जा रहा है. क्योंकि सिद्धू के खिलाफ अकाली दल ने विक्रम सिंह मजीठिया को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने जीवनजोत कौर को टिकट दिया है. इसीलिए अमृतसर पूर्व एक हॉट सीट बन चुकी है.


ये भी पढ़ें - 


Punjab Election: लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख Simarjit Singh Bains गिफ्तार, लुधियाना में हुई झपड़ के बाद पुलिस का एक्शन


अखिलेश यादव ने जारी किया समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र, UP की जनता से किए ये बड़े वादे