Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मनीष तिवारी का नाम शामिल नहीं
Punjab Election Congress: पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है.
Congress Star Campaigners Punjab: कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत कई नेताओं को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. लेकिन इस लिस्ट से सीनियर नेता मनीष तिवारी का नाम गायब है.
सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने निर्वाचन आयोग को पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी है, उसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, चुनाव अभियान समिति के प्रमुख सुनील जाखड़, प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और कई अन्य नेताओं के नाम भी शामिल है.
मनीष तिवारी का नाम लिस्ट से बाहर
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी को इस लिस्ट में जगह नहीं मिली है. वह कांग्रेस के उस ‘जी23’ ग्रुप के नेता हैं, जिसने अगस्त, 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी के संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय अध्यक्ष की मांग की थी. इसके बाद से ही वो लगातार कांग्रेस नेतृत्व को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.
आनंद शर्मा समेत इन नेताओं का नाम शामिल
हालांकि, इस ग्रुप के एक अन्य वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा को पंजाब चुनाव से जुड़ी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन, रवनीत बिट्टू, सचिन पायलट और रणदीप सुरजेवाला को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. मतगणना 20 मार्च को होगी.