Punjab Election 2022: पंजाब के मानसा में मंगलवार को हुई रैली में राहुल गांधी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान कहा कि पंजाब के भविष्य के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है पंजाब में शांति, पंजाब में भाई चारा, पंजाब में स्टैबिलिटी और पंजाब में सुरक्षा इससे ज़रूरी चीज़ इस प्रदेश में नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस बात को गहराई से समझते हैं. ये कोई केमिस्ट्री लैब नहीं है कि यहां पर प्रयोग करो.
राहुल गांधी ने कहा, "कांग्रेस पार्टी जोड़ना जानती है. हमारे हज़ारों वर्कर शहीद हुए हैं हम इस बात को गहराई से समझते हैं. ये कोई केमिस्ट्री लैब नहीं है. कि यहां पर भैया एक्सपेरिमेंट करो. एक बार यहां शांति खत्म हो गई. स्टैबिलिटी चली गई, सुरक्षा चली गई, पंजाब बर्बाद हो जाएगा." उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के पास एक्सपीरियंस है, हम समझते हैं. प्रदेश को कैसे चलाना है हम जानते हैं. हम शांति की रक्षा कर सकते हैं बाकी लोग नहीं कर सकते.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, "नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि दो लाख युवाओं को साल मैं नौकरी दे दूंगा. मिल गया? मिला? 15 लाख रुपये मिल गए? न" उन्होंने केजरीवाल पर भी हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा, "केजरीवाल जी कहते हैं हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोली. सच्चाई मैं आपको बताता हूं. मोहल्ला क्लीनिक शीला दीक्षित और कांग्रेस पार्टी ने खोली और मोहल्ला क्लीनिक की सच्चाई कोरोना के समय सिर्फ दिल्ली ने नहीं पूरी दुनिया ने देखी है. अगर आपकी मोहल्ला क्लीनिक काम कर रही होती तो लोग सड़क पर बिना ऑक्सीजन, कोई गाड़ी में कोई ज़मीन पर, मर क्यों रहा था? जब लोगों को वेंटिलेटर की ज़रूरत थी तो आपकी मोहल्ला क्लीनिक कहा गई?... दिल्ली में लाशों के ढेर पड़ गए. श्मशान घाट रात दिन रात दिन चल रही थी. और यहां आपसे आकर कहते हैं कि भैया मोहल्ला क्लीनिक हमने खोल दी.
राहुल गांधी ने कहा, "पंजाब में चुनाव है, बहुत से वायदे किये जा रहे हैं. बीजेपी, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, अमरिंदर सिंह ने भी एक पार्टी चालू कर रखी है. सभी वायदे कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले अमित शाह यहां आए थे, ड्रग्स के बारे में उन्होंने भाषण दिया. कहा कि अगर उनकी सरकार आएगी तो ड्रग्स के खिलाफ लड़ने के लिए एक इंस्टिट्यूट खोलेंगे, खैर उनकी सरकार तो आने वाली नहीं है."
राहुल गांधी ने कहा, "मैं आपको एक बात याद दिलाना चाहता हूं. 2013 में पंजाब आया और पंजाब यूनिवर्सिटी में मैंने कहा कि पंजाब के युवाओं के सामने ड्रग्स की समस्या बहुत खतरनाक है. 2013 में मैंने ये बात कही. बीजेपी के नेताओं ने मज़ाक उड़ाया. सुखबीर बादल ने कहा कि राहुल गांधी को कोई समझ नहीं है. मेरे बारे में उल्टी सीधी बात कही. और आज आपसे कहते हैं कि ड्रग्स की समस्या है. ड्रग्स की समस्या थी और अकाली दल और बीजेपी की जब सरकार थी तो पूरा पंजाब जानता है कि ड्रग्स कैसे फैलाया जाता था और कौन फैलाता था. उस समय बीजेपी और अकाली ने कुछ नहीं कहा. हमने कार्रवाई की और आज आकर ये ड्रग्स की बात कर रहे हैं."
आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा, "झाड़ू के नेता मजीठिया जी से माफी मांगते हैं." राहुल गांधी ने कहा, "मैं यहां, जो मेरे दिल में होता है मैं कह देता हूं. आप मेरे भाषण देख लो, मैं आपको झूठा वादा नहीं कर सकता. 2004 से मैं राजनीति में हूं. एक भाषण दिखा दो, जहां मैंने झूठा वादा किया हो."