Punjab Election 2022: पंजाब में दो दिन बाद 20 फरवरी को सभी 117 सीटों पर वोटिंग होनी है. उससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एबीपी न्यूज़ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. इस दौरान उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए साथ ही विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
पंजाब चुनाव में प्रचार के अंतिम घड़ी में जब सीएम अरविंद केजरीवाल से सवाल हुआ कि वो नर्वस हैं या कॉन्फिडेंट हैं तो उन्होंने कहा, "दोनों ही हैं, कॉन्फिडेंट इसलिए क्योंकि सर्वे दिखा रहे हैं कि सरकार बन रही है और जनता का प्यार मिल रहा है. नर्वस इसलिए क्योंकि आखिरी 48 घंटों में सभी मिल गए हैं... आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं बननी चाहिए. इनमें (बाकी अन्य दल) से कोई भी बन जाए. चन्नी जी बन जाएं, बादल साब बन जाएं, कैप्टन साब बन जाएं या कोई और बन जाए. भगवंत मान नहीं बनना चाहिए."
केजरीवाल ने आरोप लगाया, "70 साल से लूट रहे हैं पंजाब को. मिलकर लूटते हैं ये सारे. कोई भी सरकार बन जाए, सब की लूट जारी रहती है. आम आदमी पार्टी की कट्टर इमानदार सरकार है. इनकी लूट बंद हो जाएगी... इनके सारे धंधे ही बंद हो जाएंगे."
पिछले दिनों लगे आरोपों पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पिछले दिनों में, पिछले दो चार दिन से क्या कह रहे हैं. ये लोग ये कह रहे हैं कि केजरीवाल 10 साल से प्लान बना रहा है इस देश के दो टुकड़े करने का...और दो टुकड़े कर के केजरीवाल उसमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है. ऐसे ही इस देश के दो टुकड़े हो जाएंगे? मतलब क्या ? बोल क्या रहे हैं ये लोग? और कह रहे हैं 10 साल से षडयंत्र बनाकर कर रहा है ये आदमी."
सीएम केजरीवाल ने आरोपों पर पलटवार करते हुए सवाल किया, "मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं. आपको पता था कि मैं 10 साल से षडयंत्र कर रहा हूं. इन 10 साल में तीन साल कांग्रेस के थे और सात साल मोदी जी के थे. मोदी जी क्या सो रहे थे ? उनकी एजेंसी सो रही थी? इन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं कर लिया. ये तो ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं. और राहुल गांधी की भी सरकार थी तीन साल. इन्होंने गिरफ्तार क्यों नहीं किया. और शायद दुनिया की सबसे स्वीट आतंवादी हूं, जो स्कूल बनवाता है, अस्पताल बनवाता है, लोगों को तीर्थ यात्रा पर भेजता है. ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में नहीं पैदा हुआ होगा."
Punjab Election 2022: Arvind Kejriwal ने कहा मैं 'स्वीट आतंकी', जो लोगों के लिए काम कर रहा
Jammu-Kashmir को लेकर अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक - आर्मी चीफ, उपराज्यपाल और NSA रहे मौजूद