Punjab Assembly Election 2022: चुनाव आयोग ने पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से पंजाब राज्य सूचना आयुक्त अनुमीत सिंह सोढी के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है. पंजाब के सीईओ ने बताया कि अनुमित सिंह के खिलाफ शिकायतें मिली हैं कि वो अपने पिता राणा गुरमीत सिंह सोढी को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर चुनावी कैंपेन चला रहे हैं.
राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी पिछले साल हुए BJP में शामिल
अनुमीत सिंह के पिता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. इससे पहले वो कांग्रेस में थे. उन्होंने पिछले साल 21 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी का दामन थाम लिया था. उन्हें गजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. राणा गुरमीत सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में मंत्री रहे थे हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी की कैबिनेट में उन्हें जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
राणा गुरमीत सिंह पंजाब की गुरु हर सहाए विधानसभा सीट से विधायक हैं. गुरमीत सिंह सोढी की गिनती पंजाब के दिग्गज नेताओं में होती है. गुरमीत सिंह सोढी साल 2002, 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे. इस बार राणा गुरमीत सिंह बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी ने गुरमीत सिंह को फिरोज़पुर सिटी विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.