Anju Sehwag Joins AAP: Punjab Election से पहले क्रिकेटर Virender Sehwag की बहन अंजू सहवाग आप में शामिल
Punjab Election: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बहन अंजू सहवाग ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
![Anju Sehwag Joins AAP: Punjab Election से पहले क्रिकेटर Virender Sehwag की बहन अंजू सहवाग आप में शामिल Punjab Election 2022 Former Cricketer Virendra Sehwag Sister Anju Sehwag Joins Aam Aadmi Party Anju Sehwag Joins AAP: Punjab Election से पहले क्रिकेटर Virender Sehwag की बहन अंजू सहवाग आप में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/1f36d9658c2a0ce0eb360306ebb4f972_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) की बहन अंजू सहवाग (Anju Sehwag) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गुप्ता और विधायक सोमनाथ भारती ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. अंजू सहवाग का राजनीति में कोई अनुभव नहीं हैं.
उन्होंने साल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर महिलाओं के लिए आरक्षित दक्षिणपुरी एक्सटेंशन वॉर्ड से दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव लड़ा था. उन्होंने 558 वोटों के मार्जिन से बीजेपी की आरती देवी को मात दी थी. आप में शामिल होने के बाद अंजू सहवाग ने कहा कि उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल की नीतियां पसंद हैं, इसके कारण वह आम आदमी पार्टी से जुड़ी हैं.
अंजू दिल्ली के लक्ष्मण पब्लिक स्कूल में हिंदी टीचर भी रह चुकी हैं और दो बच्चों की मां हैं. पेशे से कॉन्ट्रैक्टर रविंदर सिंह से शादी के बाद साल 2000 में वह नजफगढ़ से मदनगीर आ गई थीं, जो दक्षिणपुरी वॉर्ड का हिस्सा है. साल 2022 में उत्तर प्रदेश के अलावा जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, उनमें पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर भी शामिल हैं.
देवबंद समेत मुस्लिम आबादी वाली वो सीटें, जहां 2017 के UP Assembly Election में बजा था बीजेपी का डंका
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग जी की बहन अंजू सहवाग जी आज @ArvindKejriwal सरकार की जनहित योजनाओं से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई।
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) December 31, 2021
AAP राष्ट्रीय महासचिव @pankajgupta और MLA @attorneybharti ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। pic.twitter.com/bCf2EAhtWK
अंजू सहवाग आम आदमी पार्टी में ऐसे समय पर शामिल हुई हैं, जब हाल ही में अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आप ने चंडीगढ़ निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 सीट अपने नाम की हैं. पार्टी को पंजाब से काफी उम्मीदें हैं और वह राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी भी है. पार्टी का दावा है कि वह आने वाले विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाएगी. आम आदमी पार्टी पंजाब के साथ-साथ गोवा, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भी अपना प्रसार कर रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)