Punjab Election 2022 Opinion Poll: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आज से 29 दिनों बाद यानि 20 फरवरी को राज्य में वोटिंग होगी. इससे पहले सवाल है कि आखिर 10 मार्च को जब नतीजे आएंगे तो राज्य की गद्दी पर कौन बैठेगा? इस बीच ज्यादातर एजेंसियों के सर्वे में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) में कड़े मुकाबले की बात कही जा रही है.

आज आपको आठ बड़ी एजेंसियों के सर्वे और उसके औसत यानि पोल ऑफ पोल्स के नतीजे बता रहे हैं. सी वोटर के मुताबिक, 117 सीटों में से कांग्रेस को 37 से 43 सीटें मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 52 से 58 सीटें मिल सकती है. अकाली दल के खाते में 17 से 23 सीटें जा सकती है. वहीं बीजेपी 1 से 3 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. राज्य में किसी भी एक दल को सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत होती है.

वहीं DB Live के मुताबिक, कांग्रेस को 68 से 70 सीटें मिल सकती है. आप के खाते में 26 से 28, अकाली दल के खाते में 13 से 15 और बीजेपी गठबंधन के खाते में 4 से छह सीटें जा सकती है. इन एजेंसियों के सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स को देखें तो कांग्रेस को 42 से 47 सीटें मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 48 से 52, अकाली दल को 16 से 20 और बीजेपी गठबंधन को एक से तीन सीटें मिल सकती है. 

सर्वे एजेंसी कांग्रेस आप अकाली दल बीजेपी
ABP C Voter 37-43 52-58 17-23 1-3
Zee-डिजाइन बॉक्स्ड 35-38 36-39 32-35 4-7
Republic P-MARQ 42-48 50-56 13-17 1-3
Polstrat NewsX 40-45 47-52 22-26 1-2
India Ahead-ETG 40-44 59-64 8-11 1-2
DB Live 68-70 26-28 13-15 4-6
Time now- VETO 41-47 54-58 11-15 1-3
India News- जन की बात 32-42 58-65 15-18 1-2
Poll of Polls 42-47 48-52 16-20 1-3

पंजाब में आम आदमी पार्टी भगवंत मान को चेहरा बना चुकी है तो कांग्रेस के चेहरे के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी लगभग फाइनल हैं. राज्य में बीजेपी ने कैप्टन अमरिंदर की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस से गठबंधन किया है.

2017 के आंकड़े
2017 के चुनाव में कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) 20 सीटों पर जीत दर्ज कर पहली बार मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी. वहीं अकाली दल को 15 और बीजेपी को तीन सीटें मिली थी. अन्य के खाते में दो सीटें गई थी.

UP Election 2022: अखिलेश ने कैसे नाराज मुस्लिम नेताओं को मनाया? निकाला ऐसा फॉर्मूला की बन गई बात