Punjab Assembly Election 2022: पंजाब लोक कांग्रेस अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Pakistan Prime Minister) ने एक अनुरोध भेजा था कि यदि आप (कांग्रेस पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिंह) सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अपने मंत्रिमंडल में ले सकते हैं तो मैं आभारी रहूंगा, वह मेरे पुराने मित्र हैं. अगर वह काम नहीं करेंगे तो आप उन्हें हटा सकते हैं.
अमरिंदर सिंह ने दावा करते हुए कहा कि मैंने मना कर दिया और अपनी कैबिनेट से भी निकाल दिया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा सिद्धू किसी काम के नहीं है, बिल्कुल अयोग्य व्यक्ति हैं, उनको काम करना नहीं आता. अमरिंदर सिंह ने कहा कि 28 जुलाई को मैंने उन्हें अपनी कैबिनेट से निकाला. उन्होंने 70 दिन तक एक फाइल पर साइन नहीं किया. सुप्रिया श्रीनेत का अमरिंदर को जवाब - शर्मनाक बयान दे रहे हैं. अगर ऐसा था तो आपने किया क्यों?
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि हमारे लिए खुशी का दिन है कि आज पंजाब में BJP के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. देश की सुरक्षा और देश में स्थिरता के लिए हम साथ आये हैं. एक हजार राइफल, 500 पिस्टल और RDS ड्रोन के जरिए पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से भेजी गईं. हमने पंजाब पुलिस, BSF से इस बारे में पूछा तो पता चला कि यह एक निश्चित स्थान पर भेजे जाते थे.
अमरिंदर सिंह ने कहा कि हम कभी भी गुरु गोविंद सिंह जी के योगदान को नहीं भूल सकते. गुरु तेगबहादुर जी के बलिदान को हम कभी नहीं भूल सकते, जो शौर्य और बलिदान पंजाब का रहा है, उसे भारत सदैव याद रखेगा. पंजाब ने हमें सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक दृष्टि से हमें नेतृत्व दिया है.
ये भी पढ़ें- AAP के CM चेहरे के लिए जारी नंबर को लेकर सिद्धू का दावा- 1 दिन में बस 5000 कॉल आ सकते हैं फिर 21 लाख कैसे आए?