Punjab Election 2022: किसानों की नाराज़गी के बीच BJP की खास तैयारी, PM Modi की तीन रैलियों का बनाया प्लान
Punjab Election 2022: पंजाब की 117 सीटों पर बीजेपी इस बार 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीट पर चुनाव लड़ रही है.
Punjab Assembly Election 2022: बीजेपी (BJP) निगाहें अब पंजाब पर हैं, जहां कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनसभा करने वाले हैं. एक तरफ बीजेपी की तैयारी हैं और दूसरी तरफ किसानों (Farmers) की धमकी. पंजाब में वोट बटोरने के लिए बीजेपी ने पीएम मोदी की तीन रैलियों का प्लान बनाया है. जानिए ये रैलियां कब-कब होंगी.
किसान संगठनों के विरोध के चलते पीएम मोदी 5 जनवरी को फिरोजपुर में होने वाली रैली में नहीं जा पाए थे. रास्ते में किसानों ने काफिला रोक दिया था, जिसके बाद विवाद बड़ा हो गया था. हालांकि पीएम मोदी आठ फरवरी को पहली वर्चुअल रैली कर चुके हैं. इस बीच संयुक्त किसान मोर्चे ने एक बार फिर पीएम मोदी के पंजाब दौरे का विरोध करने का फैसला लिया है.
किसानों के विरोध के क्या हैं मुद्दे
किसान MSP पर वादाखिलाफी, लखीमपुर हिंसा मामले में बीजेपी नेता अजय मिश्रा टेनी पर कोई कारवाई न होने और बेटे आशीष मिश्रा को जमानत मिलने का विरोध कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार पीएम की रैली में दिक्कत नहीं आएगी. इस बार बीजेपी ने पंजाब में पीएम की तीन रैलियों का प्लान बनाया है.
पीएम मोदी का पंजाब दौरा
- प्रधानमंत्री मोदी 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे.
- 16 फरवरी को दूसरी जनसभा पठानकोट में
- और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इन रैलियों से पंजाब के मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर करने की रणनीति बनाई है.
65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है बीजेपी
पंजाब की 117 सीटों पर बीजेपी इस बार 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस 37 सीट पर चुनाव लड़ रही है. सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) भी 15 सीट पर चुनाव लड़ रही है. पीएम मोदी पर जिम्मेदारी है इन 117 सीटों पर बीजेपी गठबंधन को जीत दिलाने की. पंजाब में वोटिंग 20 फरवरी को होनी है और नतीजे 10 मार्च को आएंगे.