CM Channi के यूपी-बिहार वाले बयान पर बोले PM Modi- कांग्रेस का काम है लोगों को लड़वाना, उन्हें पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं
PM Modi Election Rally: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहे थे, वो पूरे देश ने देखा.

Punjab Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के यूपी-बिहार के भईया वाले बयान पर हमला बोला है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से एक क्षेत्र के लोगों को दूसरे से लड़ाती आई है. यहां कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने जो बयान दिया, जिस पर दिल्ली का परिवार उनके साथ खड़े होकर तालियां बजा रहा था, वो पूरे देश ने देखा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर ये निशाना गुरुवार को पंजाब के फजिल्का में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए साधा.
पीएम मोदी ने कहा, 'अपने इन बयानों से ये लोग किसका अपमान कर रहे हैं. यहां का कोई ऐसा गांव नहीं होगा, जहां हमारे उत्तर प्रदेश या बिहार के भाई बहन मेहनत न करते हों. प्रधानमंत्री ने कहा कि कल ही हमने संत रविदास की जयंती मनाई है, आप बताएं संत रविदास जी कहां पैदा हुए थे. क्या संत रविदास जी पंजाब में पैदा हुए हैं. संत रविदास पंजाब में नहीं उत्तर प्रदेश में पैदा हुए हैं. और आप कहते हैं उत्तर प्रदेश के भाइयों को घुसने नहीं देंगे. क्या आप संत रविदास को मिटा दोगे क्या आप संत रविदास को घुसने नहीं दोगे.'
गुरु गोविंद सिंह के बहाने पर कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने कहा, 'गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म कहां हुआ. गुरु गोविंद सिंह का जन्म पटना साहिब में हुआ और आप बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे तो क्या आप गुरु गोविंद सिंह का अपमान करोगे. क्या आप उस मिट्टी का प्रमाण करोगे और गुरु का अपमान करोगे. किस मिट्टी में इन गुरुओं को पैदा किया क्या आप उस मिट्टी के लोगों को राहत ने प्रदेश में घुसने नहीं देंगे. इस तरह की सोच को पंजाब में राज करने का अधिकार नहीं है.'
सीएम चन्नी ने दिया था ये बयान
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के रूपनगर में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में यूपी और बिहार के लोग पर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि प्रियंका पंजाबियों की बहू है, सारे पंजाबियों एक हो जाओ, जो यूपी, बिहार और दिल्ली से आकर यहां पर राज करना चाहते हैं उनको सफल नहीं होने देना है.
ये भी पढ़ें-Punjab Election: PM Modi ने बिना नाम लिए CM Kejriwal पर साधा निशाना, पंजाब के लोगों से कर दी ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

