PM Modi Jalandhar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब में सोमवार को अपनी पहली रैली की. उन्होंने जालंधर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पंजाब की धरती के साथ मेरा बहुत जुड़ाव रहा है. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "गुरुओं, पीरों, फकीरों,महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख है. मैं सभी गुरुओं को प्रणाम करते हुए जालंधर की धरती से शक्तिपीठ देवी तालाब की देवी माता त्रिपुरमालिनी को श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं."


पीएम मोदी का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप


रैली के दौरान पीएम मोदी ने पंजाब की सरकार और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "आज मेरी इच्छा थी कि देवी जी के चरणों में जाकर नमन करूं, उनका आशीर्वाद लूं. लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि हम व्यवस्था नहीं कर पाएंगे आप हेलिकॉप्टर से ही चले जाइये. अब ये हाल है सरकार के यहां." पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन मैं मां के पास दोबारा जरूर आऊंगा, मां के चरणों में सिर झुकाकर रहूंगा.


पीएम मोदा ने कहा कि पंजाब ने मुझे तब रोटी खिलाई है जब मैं बीजेपी का एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता था. उन्होंने कहा, "पंजाब ने मुझे इतना कुछ दिया है कि मैं इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करता हूं, मुझे उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है." बीते वर्षों में आप सभी ने देश के लिए मेरी मेहनत देखी है. हम देश के लिए जो संकल्प लेते हैं, उसे हम प्रकल्प बनाते हैं और प्रकल्प को परिपूर्ण करने के लिए जीवन खपा देते हैं.


पीएम का कांग्रेस पर निशाना


पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "हमारे गुरुओं ने, संतों ने कहा है, पाप का घड़ा जब भरता है, तो फूटता भी है. कांग्रेस को उसके कर्मों की सजा मिल रही है. आप देखिए, आज कांग्रेस पार्टी की क्या गति है. आज उनकी अपनी ही पार्टी बिखर रही है. कांग्रेस के ही लोग अपने नेताओं की सारी पोल-पट्टी खोल रहे हैं."


पीएम मोदी ने कहा, "नया भारत तब बनेगा, जब इस दशक में ‘नवा पंजाब’ बनेगा. नवा पंजाब- जिसमें विरासत भी होगी, विकास भी होगा. नवा पंजाब- जो कर्ज़ से मुक्त होगा, अवसरों से युक्त होगा. नवा पंजाब- जहां हर दलित भाई-बहन को मान मिलेगा, हर स्तर पर उचित भागीदारी मिलेगी. नवा पंजाब- जहां भ्रष्टाचार और माफियाओं के लिए जगह नहीं होगी, कानून का राज होगा."


"पंजाब अब BJP नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा"


प्रधानमंत्री ने दावा किया, "पंजाब में NDA गठबंधन की सरकार बनेगी अब ये पक्का है. पंजाब में विकास का एक नया अध्याय शुरू होगा. पंजाब के एक-एक व्यक्ति को, मेरे नौजवानों को मैं विश्वास देने आया हूं कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे प्रयास में कोई कमी नहीं रहने देंगे." उन्होंने इस दौरा कहा कि पंजाब को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर रहकर काम करे. कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि वो कभी पंजाब के लिए काम नहीं कर सकती. और जो काम करना भी चाहता है, वो उसके आगे हजार रोड़े खड़े कर देती है.


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि आज पंजाब में बदलाव के लिए अभूतपूर्व उत्साह दिख रहा है. पंजाब न अब बंटवारावादियों का साथ देगा, न अवसरवादियों को मौका देगा. पंजाब अब बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को मौका देगा."


पीएम मोदी की रैली के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम


पीएम मोदी की रैली को लेकर जालंधर में कड़े सुरक्षा के इंतज़ाम किए गए हैं. इससे पहले पिछले महीने पीएम मोदी विरोध प्रदर्शन के चलते रैली स्थल तक नहीं पहुंच पाए थे और उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. हालांकि इस बार चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बंदोबस्त सख्त है.