Punjab Election 2022: 27 जनवरी को पंजाब दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया क्या है प्रोग्राम
Navjot Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी, साथ ही राहुल गांधी के पूरे शेड्यूल का ब्योरा भी दिया.
Rahul Gandhi Punjab visit: देश के पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन चुनावी रैलियों पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है. जिसके चलते नेताओं को वर्चुअल तरीके से लोगों तक अपनी बात पहुंचानी पड़ रही है. पंजाब चुनाव को लेकर भी पार्टियां वर्चुअल तरीके से लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी पंजाब में लोगों को संबोधित करेंगे. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया है कि राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब आएंगे.
नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी दी, साथ ही राहुल गांधी के पूरे शेड्यूल का ब्योरा भी दिया. सिद्धू ने कहा कि, हमारे विजनरी नेता राहुल गांधी जी 27 जनवरी को पंजाब आएंगे. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पंजाब में उनके स्वागत के लिए तैयार है.
Our Visionary leader Rahul Gandhi Ji is visiting Punjab on 27th January. Every Congress worker looks forward to welcoming him in Punjab... pic.twitter.com/N3pDyaDYzg
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) January 25, 2022
क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम
सिद्धू ने बताया कि राहुल गांधी 27 तारीख की सुबह 9 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इसके बाद वो सड़क मार्ग से हरमिंदर साहिब जाएंगे. वहां पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर लेंगे. सभी उम्मीदवारों के साथ इसके बाद 10:45 पर दुर्गियाना मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. इसके बाद शाम करीब 3:30 पर पंजाब फतेह के तहत मीठापुर, जालंधन के लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे.
बता दें कि इस बार कांग्रेस पंजाब में कमजोर नजर आ रही है, तमाम सर्वे दिखा रहे हैं कि पार्टी को राज्य में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, यहां तक कि कांग्रेस सत्ता से भी दूर होती दिख रही है. ओपिनियन पोल्स के मुताबिक इस बार आम आदमी पार्टी पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. साथ ही बहुमत के काफी करीब भी जा सकती है.