Punjab Election 2022 Result Updates: पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत को लेकर नयी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय में गुरुवार को दिन भर जश्न का माहौल रहा और बड़ी संख्या में एकत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीत की होली मनाई.


आप के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने ढोल और पंजाबी गीतों की थाप पर ठुमके लगाए, मिठाई बांटी और पूरे उत्साह के साथ जश्न मनाया. जैसे ही आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रवेश किया, कार्यकर्ताओं ने उन पर फूलों की बारिश कर स्वागत किया.


Punjab Election Final Results: पंजाब में आम आदमी पार्टी की रिकॉर्ड जीत, जानिए किस पार्टी को मिली कितनी सीटें


पंजाब से आए आप के कार्यकर्ता मनकीरत सिंह ने कहा, “यह पंजाब में ईमानदार राजनीति की जीत है और हम इस जीत की होली मना रहे हैं.“ इस अवसर पर उत्साहित आप समर्थकों ने सेल्फी ली और पार्टी मुख्यालय में मौजूद आप नेताओं को मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया. आप मुख्यालय के सामने सड़क पर गुलाब के फूलों की पंखुरियां बिखरी हुई थीं. पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और भगवंत मान जैसे पार्टी के प्रमुख नेताओं के विभिन्न छोटे और बड़े पोस्टर और होर्डिंग लगे हुए थे.


संविधान निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर और महान क्रांतिकारी भगत सिंह के विशाल पोस्टर भी पार्टी कार्यालय के आसपास लगाए गए थे और आप के कार्यकर्ताओं को उनके साथ सेल्फी लेते देखा गया था. आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के आस-पास का पूरा इलाका 'बाबासाहेब और भगत सिंह का सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा' और 'इंकलाब जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा. आप के पंजाब में चुनाव प्रचार अभियान के प्रमुख गीत ‘‘इक मौका केजरीवाल नु- इक मौका भगवंत मान नु’’ की धुन पर कार्यकर्ता जमकर झूमे.


केजरीवाल के साथ पार्टी मुख्यालय में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री और राज्य संयोजक गोपाल राय और राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता सहित आप के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.


इस मौके पर लोगों को 'छोटे भगवंत मान' तीन साल के अव्यान तोमर के साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया. अव्यान ने भगवंत मान जैसी वेशभूषा और पीली पगड़ी पहनी थी, उसने चश्मा और मूंछ भी लगा रखी थी. महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के आप कार्यकर्ता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद थे.


इसे भी पढ़ें:


स्टैंड अप कॉमेडियन से लेकर पंजाब के अगले मुख्यमंत्री तक का सफर, जानिए भगवंत मान के बारे में सबकुछ