Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए संयुक्त समाज मोर्चा (Sanyukt Samaj Morcha) ने आज 35 और उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ संयुक्त समाज मोर्चा ने अभी तक 92 उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया. संयुक्त समाज मोर्चा के अध्यक्ष बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा हमारी पार्टी के डिक्टेशन पर इलेक्शन कमीशन ने अभी कुछ ऑब्जेक्शन लगाई हैं. आम आदमी पार्टी के लोग हमारी पार्टी को रजिस्टर होने नहीं दे रहे.
पहले आम आदमी पार्टी के लोग मेरा नाम मुख्यमंत्री के लिए चलाते रहे. जब मेरे साथ उनकी बात हुई तो मैंने उनको कहा आप कुछ गलत लोगों को टिकट दे रहे हो. इनको टिकट मत दो अगर मुझे मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाना है. अभी तक हमने बहुत सी पार्टियों को समर्थन दिया, लेकिन किसी पार्टी ने सही काम नहीं किया. इसी वजह से हमको चुनावी मैदान में आना पड़ा. घरों में जाकर प्रचार हो रहा है, उससे हमारा फायदा हो रहा है, क्योंकि हमारे पास अच्छी टीम है.
हमारे लोग घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के 10 लोगों ने 22 लोगों को सस्पेंड कर दिया, ऐसा कैसे हो सकता है. जो लोग हमको बाहर निकाल रहे हैं, वह तो खुद इलेक्शन लड़ते रहे हैं. योगेंद्र यादव खुद इलेक्शन लड़े हैं. शिवकुमार कक्का खुद इलेक्शन लड़े हैं. पश्चिम बंगाल के हनन मोल्ला खुद चुनाव लड़ चुके हैं. जो लोग खुद इलेक्शन लड़ चुके हैं, आज वह हम पर कैसे एक्शन ले सकते हैं. हम एक मकसद के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़े थे और आज भी हम उनके साथ हैं.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir में परिसीमन और चुनाव कराने को लेकर अमित शाह का सामने आया बड़ा बयान, जानें क्या कहा