Punjab Polls: भगवंत मान कहां से लड़ेंगे चुनाव, चन्नी के रिश्तेदारों पर छापेमारी कितनी सही? जानें Exclusive बातचीत में क्या-क्या बोले AAP के CM उम्मीदवार
Bhagwant Mann For Punjab: भगवंत मान ने पंजाब में AAP के लिए बड़ी भूमिका निभाई है. वे पार्टी के एकमात्र ऐसे सांसद है जो दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतकर पहुंचे हैं.
Punjab Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज पंजाब में अपने CM पद के उम्मीदवार का एलान कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) के नाम की घोषणा की है. पार्टी के सर्वे में 93.3 फीसदी लोगों ने सरदार भगवंत मान को पसंद किया. सीएम उम्मीदवार के एलान के बाद भगवंत मान ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए. यहां पढ़िए सवाल और उनके जवाब-
आप सांसद हैं, अब विधानसभा में किस सीट से लड़ेंगे?
इस सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा, बस एक दिन और दे दीजिए. एक दिन बाद ये भी घोषित कर दिया जाएगा. जहां से पार्टी कहेगी, वहीं से चुनाव लड़ूंगा. 117 सदस्यीय विधानसभा वाले पंजाब में 113 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. चार सीट रह गई है. इन्हीं में से किसी एक लड़ूंगा.
क्या अगले स्टेज में आप लोगों से ये कहेंगे कि आपने सीएम चेहरा दिया, अब आप ही इसे जिताएं?
इस सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा, हम लोगों पर ऐसा कुछ थोपने वाले नहीं हैं कि आपने वोट किया है इसलिए इसे जिताइए. उन्होंने कुछ सोचकर मुझपर विश्वास किया है. इतनी भारी संख्या में फीडबैक दिया है. इसका मतलब लोग खुद चाहते हैं. पहले कैप्टन साहेब के नाम पर चुनाव लड़ा गया, लेकिन उन्होंने धोखा दिया.
CM चन्नी का कहना है कि सर्वे में ज्यादा नाम उनका आ रहा था कि चन्नी सीएम बनेंगे, उनको ये कैसे पता चला?
इस सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा, असल में चन्नी को खुद सीएम पद पर रहने का शौक हो गया है. अगर इतना ही शौक है तो अपनी पार्टी (कांग्रेस) की ओर से खुद का नाम घोषित करवा लें. हमारी पार्टी के सर्वे में उनका नाम कैसे आ सकता है. हालांकि कुछ लोगों ने कहा कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी में आते हैं तो तीन फीसदी लोगों ने उनके लिए वोट किया.
सर्वे के दौरान ऑनलाइन कॉलिंग की गई, अब आप इसे वोटिंग में कैसे कंवर्ट करेंगे?
इस सवाल के जवाब में माने का कहना है कि हम पंजाब के पौने तीन करोड़ लोगों के पास जाएंगे. हम रैलियां भी करेंगे. हम अपने दोगुने तीगुने हौसले के साथ मेहनत करेंगे. अगर टीम हारती है तो कप्तान की जिम्मेदारी है और टीम जीतती है तो कप्तान की जिम्मेदारी है. अगर तालियां मेरी है, तो गाली भी मेरी है. मैं मेहनत करुंगा.
पार्लियामेंट में आपके व्यवहार को लेकर पीएम मोदी तक ने चुटकी ली है, क्या आपको आज उसपर मलाल होता है?
इस सवाल के जवाब में भगवंत मान ने कहा, राजनीति में आलोचना होती है. अन्ना जी ने कहा है कि अपमान पीना सीखो. मेरे खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला है नहीं, कभी ईडी को मेरे घर आने की जरूरत नहीं पड़ी, इसलिए ये सब बातें होती हैं.
सीएम चन्नी के करीबियों पर ED के छापेमारी हुई, आप क्या कहते हैं इसपर?
इस सवाल के जवाब में भगवंत मान ने बोले, हम लोग तो पहले ही कह रहे थे वहां अवैध रेत खनन हो रहा है. राघव चड्डा जी वहां होकर भी आए थे. पहली बार है कि पंजाब में गृह मंत्री किसी और के पास है बल्कि माइनिंग (mining) सीएम चन्नी के पास है. ED ने छापेमारी है तो जरूर उनके पास पुख्ता सबूत होंगे. ये बेहद चिंता की बात है कि खुद को आम आदमी कहने वाले चन्नी अगर करोड़ों रुपये की माइनिंग कर रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी ये कह चुके हैं लेकिन उन्होंने सीएम रहते कभी कार्रवाई की नहीं.
ये भी पढ़ें-