Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव की तारीखों के नजदीक आते ही वादों का दौर तेज हो गया है. जालंधर में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की जनता से नए वादे किए हैं. पंजाब की जनता से वोटों की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो राज्य में बिजली 24 घंटे करेंगे साथ ही राज्य को 24 घंटे साफ पीने के पानी की सुविधा भी मुहैया कराएंगे.


अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लोगों से ये भी कहा कि वो सरकार बनने पर पंजाब में अगले पांच साल तक कोई नया टैक्स लागू नहीं करेंगे और न ही कोई टैक्स ही बढ़ाएंगे. पंजाब में 26 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया, उन्होंने जो करना था वो कर लिया. इनको और 5 साल देने से कोई फायदा नहीं है, AAP एक कट्टर ईमानदार पार्टी है इसलिए 5 साल के लिए AAP एक मौका मांग रही है. केजरीवाल ने पंजाब के शहरों को लेकर ये 10 गारंटी दी हैं.  


पंजाब के शहरों के लिए AAP की 10 गारंटी



  1. बिजली की आपूर्ति को बढ़ाकर 24 घंटे किया जाएगा.

  2. 24 घंटे पीने के पानी का इंतजाम करेंगे.

  3. अगले 5 साल पंजाब में कोई नया टैक्स नहीं लगाएंगे, कोई टैक्स नहीं बढ़ाएंगे.

  4. पंजाब में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे.

  5. बाजारों को विकसित किया जाएगा.

  6. पंजाब के शहरों को साफ-सुथरा किया जाएगा.

  7. डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विस की शुरुआत होगी.

  8. बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा.

  9. अस्पतालों को अच्छा करेंगे और हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे.

  10. शहरों में सरकारी स्कूलों को अच्छा करेंगे.







 


ये भी पढ़ें- UP Election: Congress का BJP पर तंज, कहा- सम्पति 550 फीसदी और बढ़ी, यही है New India का मोदी मॉडल


ये भी पढ़ें- Budget 2022-23: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, किसानों को लेकर हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणाएं