Case Against Sukhbir Badal: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से सभी राजनेताओं की तरफ से प्रचार किया जा रहा है. लेकिन इस दौरान राजनेताओं की तरफ से कोरोना नियमों की प्रचार दौरान धज्जियां उड़ाने की खबर भी सामने आ रही है. फरीदकोट की नई अनाज मंडी में दो दिन पहले 5 फरवरी को चुनावी जनसभा में कोविड हिदायतों के उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली में अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और फरीदकोट सीट से पार्टी उम्मीदवार और यूथ अकाली दल के प्रधान परमबंस सिंह बंटी रोमाणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.


यह कार्यवाई फरीदकोट विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर कम एसडीएम की शिकायत पर की गई है और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 (सरकार के आदेश की अवहेलना) और आपदा प्रबंधन कानून 2005 की धारा 51-सी के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार रिटर्निंग अफसर ने शिकायत में जानकारी दी है कि उनके पास आम आदमी पार्टी की तरफ से शिकायत मिली है कि जिसमें अकाली दल पर जनसभा के दौरान चुनाव आयोग की तरफ कोविड हिदायतों के उल्लंघन के आरोप लगाए गए है.


इसके अलावा जिला चुनाव अधिकारी द्वारा गठित वीएसटी टीमों ने जनसभा की वीडियोग्राफी भी पेश करते हुए लिखा है कि इस जनसभा में करीब 6 हजार लोगों की भीड़ जुटाई गई थी जबकि उन्हें नियम के मुताबिक इंडोर 500 और आऊटडोर 1 हजार लोगों को जुटाने की इजाजत दी गई थी.


गौरतलब है कि पंजाब में 20 मार्च को विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. यहां के सियासी मैदान में सभी राजनीतिक दलों की तरफ से जोरदार तरीके से प्रचार कर अपनी-अपनी जीत के दावे किए जा रहे हैं. यहां पर 117 विधानसभा की सीटें हैं. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए कम से कम 59 सीटों की जरूरत पड़ेगी.