Punjab Election Update: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को होशियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पंजाब के लोगों से कई बड़े वादे किए. इस दौरान उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे. हालांकि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी होशियारपुर नहीं पहुंच सके. इसके लिए कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. रैली के दौरान राहुल ने कांग्रेस को एकजुट दिखाने की भी कोशिश की. राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी ने कहा कि, "मैंने सबसे पहले पंजाब में ड्रग्स समस्या के बारे में बताया. कोरोना आया तो मैंने आगाह किया. बीजेपी ने हर बात मेरा मजाक उड़ाया. मैंने कई बार दोहराया, तैयारी के लिए आग्रह करता रहा, लेकिन मोदी सरकार ने नहीं सुनी. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा जितना बताया जा रहा है, उससे 5-7 गुना ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मैंने सबसे पहले कृषि कानूनों का विरोध किया."


राहुल गांधी ने रैली के दौरान आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि, "पंजाब संवेदनशील राज्य है. यहां शांति की जरूरत है. कांग्रेस शांति कायम रखना जानती है. पंजाब प्रयोगशाला नहीं है. यह प्रयोग का समय नहीं है. आम आदमी पार्टी पंजाब को नहीं समझती, वो पंजाब नहीं संभाल सकते. पंजाब को कांग्रेस संभाल सकती है. यहां सबसे ज्यादा शांति, एकता, भाईचारे की जरूरत है. इसके लिए कांग्रेस मरने को तैयार है. चन्नी पंजाब को रास्ता दिखा सकते हैं. हमारे पास नेताओं की टीम है. हम सबको साथ लेकर चलते हैं." राहुल गांधी ने कहा, "आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक की बात करती है. सबसे पहले मोहल्ला क्लीनिक शीला दीक्षित ने बनाया. कोरोना में मोहल्ला क्लीनिक का बुरा हाल था. हजारों लोग सड़कों पर मर गए. अगर सवास्थ्य सुविधाएं अच्छी कर दी हैं, तो दिल्ली में यूथ कांग्रेस सिलिंडर लिए क्यों घूम रही थी?"



राहुल ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला और कहा कि, "अगर चन्नी पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर सकते हैं तो मोदी क्यों नहीं कर सकते? प्रधानमंत्री आएं तो पूछिए कि ड्रग्स की बात अब क्यों करते हैं? काले कानून क्यों लाए? अमित शाह आजकल ड्रग्स की बात कर रहे हैं. अकाली दल की सरकार थी तब क्यों नहीं आए? जब मैंने पंजाब विश्वविद्यालय में ड्रग्स का मुद्दा उठाया तो मेरा मजाक उड़ाया गया. उस समय आपके मित्रों की सरकार थी. आपके मित्र पर हमने कार्रवाई की है. कार्रवाई करेंगे और ड्रग्स को मिटा कर रहेंगे." राहुल गांधी ने कहा कि, "प्रधानमंत्री ने काले कानून लाए. साल भर किसानों के आंदोलन के बाद माफी मांगी. लेकिन संसद में मृत किसानों के लिए 2 मिनट मौन नहीं रखा और मुआवजा भी नहीं दिया गया. मोदी अपने भाषण में रोजगार, काले धन की बात क्यों नहीं करते? आज पंजाब में उनकी रैली है. भ्रष्टाचार, रोजगार पर कुछ नहीं कहेंगे." 


राहुल गांधी ने पंजाब के लोगों से किए ये बड़े वादे 


- युवाओं को बस चलाने के लिए परमिट देंगे


- केबल 400 से 200 रुपये की करेंगे


- एक ट्रॉली का 1200 रुपये तय कर देंगे.


- किसान अपनी फसल सीधे फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बेच सकेंगे. 


सिद्धू ने दिया विवादित बयान


रैली के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने विवादित बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि “केजरीवाल की कैबिनेट में एक भी महिला और पंजाबी नहीं है. SYL पर आपका स्टैंड क्या है? केजरीवाल बहस करें, नंगा कर चौराहे पर खड़ा कर दूंगा. वरना राजनीति छोड़ दूंगा. केजरीवाल बनारसी ठग हैं. मेरे छोटे भाई चन्नी ने बिजली के बिल कम किए. सुखबीर बादल के घर "सुखविलास" में राजीव गांधी के नाम से स्कूल बनाएंगे. माफियाओं को खत्म किया जाएगा. आज जो चोरी हो रही है उसे खत्म किया जाएगा.”


यह बोले सुनील जाखड़


मंच से सुनील जाखड़ ने कहा, “सीएम को भी यहां आना था लेकिन शर्म की बात है कि इस सरकार ने इसकी परमिशन कैंसल कर दी, अगर इसका संज्ञान चुनाव आयोग नहीं लेता तो साबित होगा कि यह लोकतंत्र का पूरा ढकोसला किया जा रहा है. यही पर प्रधानमंत्री कह रहे थे कि फिरोजपुर नहीं जाने दिया गया तो मेरी जान का खतरा हो गया. आज एक गरीब आदमी से डर रहे हैं वे, इस तरह की ओछी हरकत से लोकतंत्र को खतरा है.”


यह भी पढ़ेंः Punjab Election 2022: CM चरणजीत चन्नी का आरोप- VIP मूवमेंट की वजह से नहीं उड़ने दिया मेरा हेलिकॉप्टर, 4 घंटे खराब किए


UP Election 2022: Jhansi में Akhilesh Yadav पर Amit Shah का हमला, कहा- जब लूट का पैसा पकड़ा जाता है, तब सपा सुप्रीमो के पेट में दर्द होता है