पंजाब विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग अलग दावे कर रही हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री के करीबी और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएम मटेरियल बताया है. नतीजों से ठीक पहले कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने चुप्पी साध रखी है. उन्होंने चुनाव नतीजों को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. 


पंजाब के मुख्यमंत्री का चुनाव नतीजों से ठीक पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पंजाब के सीएम बकरी का दूध निकालते नजर आ रहे हैं. यह वीडियों उनके ही ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया था. यह वीडियो उसी विधानसभा क्षेत्र का है जहां से सीएम चन्नी चुनाव लड़ रहे हैं. वीडियो बरनाला जिले के बल्लो गांव का है. यह गांव भदौड़ विधानसभा में आता है. सीएम चन्नी 2 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं. भदौड़ के अलावा वह चमकौर सीट से भी लड़ रहे हैं. वह इस सीट से 3 बार विधायक रह चुके हैं. 


आपको बता दें कि पंजाब में साल 2017 में विधानसभा चुनाव हुए थे. तब कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी. वहीं आम आदमी पार्टी 20 सीटों के साथ दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जबकि शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में केवल 18 सीटें ही आई थीं. पंजाब में कुल 117  विधानसभा सीट हैं.


आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार और संगरूर से दो बार के सांसद भगवंत सिंह मान धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. धुरी विधानसभा सीट संगरूर जिले में आती है जहां से भगवंत मान दो बार के सांसद रह चुके हैं. सुखबीर सिंह बादल जोकि शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वह फरीदकोट लोकसभा सीट से दो बार के सांसद रहे हैं और इस बार वह जलालाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कौन-कौन से बड़े चेहरे हैं जिनके रिजल्ट पर आज रहेगी नजर?


यह भी पढ़ें: Election Result 2022 Live: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज होंगे घोषित, 690 सीटों पर होगी मतगणना