Punjab Election Result 2022: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कई धुरंधरों के अरमानों पर फेरा 'झाड़ू'
Punjab Assembly Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझान में आम आदमी पार्टी के कई प्रत्याशी पंजाब के धुरंधरों को धूल चटाते दिख रहे हैं. ये सभी नेता अभी आप से पीछे चल रहे हैं.
पंजाब विधानसभा चुनावों के अब तक के रुझान में आम आदमी पार्टी ने सभी को हैरान कर दिया है. आप यहां 88 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इसके कई प्रत्याशी बड़े नामों को धूल चटाते दिख रहे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से दोनों सीटों पर आगे चल रहे हैं. वहीं अमृतसर ईस्ट से पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी आप प्रत्याशी से पीछे हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह भी आप प्रत्याशी से पीछे हैं.
सीएम चन्नी का हाल
मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर कांग्रेस ने भरोसा जताते हुए फिर से सीएम फेस बनाया था. चन्नी इस बार 2 विधानसभा सीटों से चुनाव मैदान में उतरे थे, लेकिन दोनों ही सीटों पर अभी तक के रुझान में वह पीछे चल रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि दोनों सीटों पर उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से मुंह की खानी पड़ रही है. चमकौर साहिब विधानसभा सीट पर चन्नी आप के उम्मीदवार चरणजीत सिंह से पीछे चल रहे हैं. सुबह 10 बजे तक चन्नी करीब 2 हजार वोटों से पीछे थे. वहीं, भदौर सीट से भी आप के उम्मीदवार उनसे आगे चल रहे थे.
नवजोत सिंह सिद्धू को 'बाउंसर'
खुद को सीएम फेस बनाने की जुगत में लगे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की हालत भी ठीक नहीं है. उन्हें अमृतसर ईस्ट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर ने करीब 10 बजे तक 600 वोटों से पीछे छोड़ रखा था.
कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मुश्किल में
वहीं, बात करें पंजाब के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की तो इस बार उन्हें भी आप ने परेशान कर दिया है. 10 बजे तक की गिनती में कैप्टन अमरिंदर सिंह को पटियाला सीट पर आप के अजीत पाल सिंह कोहली ने करीब 8 हजार वोटों से पीछे छोड़ रखा था.
ये भी पढ़ें