(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election Result 2022: एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा सीट से पीछे, जानें- सिद्धू मूसेवाला का हाल
Punjab Assembly Election Result 2022: पंजाब में वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में कांग्रस लगातार पिछड़ती नजर आ रही है. बड़ी बात ये है कि कांग्रस के दोंनों उम्मदीवार अभी पिछे हैं.
Punjab Election Result: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. प्रदेश में कांग्रस लगातार पिछड़ती नजर आ रही है. बड़ी बात ये है कि कांग्रस के दोंनों उम्मदीवार एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद इस समय पिछे चल रही हैं. इसके अलावा पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला भी अपनी सीट से पिछे चल रहे हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी दोनों सीट से पीछे
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए डाले गए मतों की गणना के शुरुआती रूझान में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब और भदौड़ दोनों विधानसभा सीटों पर पीछे चल रहे हैं. चमकौर साहिब सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार चरणजीत सिंह और भदौड़ सीट पर 'आप' के लाभ सिंह उगोके आगे चल रहे हैं. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है.
अमृतसर पूर्वी सीट से सिद्धू और मजीठिया के बीच कांटे की टक्कर
पंजाब विधानसभा चुनाव में अमृतसर पूर्व की सीट के चुनावी मुकाबले को काफी खास माना जा रहा है. इस हॉट सीट पर प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता विक्रम सिंह मजीठिया के बीच मुकाबला है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election Results: नतीजों के बाद अहम मीटिंग बुलाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू ने दी जानकारी